अलीगढ़: पुलिस और आरएएफ पर पथराव और बवाल के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. एएमयू के छात्रों ने अनूपशहर चुंगी रोड पर जाम लगा दिया है. ऊपरकोट इलाके में हुए बवाल के विरोध में छात्रों ने चुंगी चौराहे पर जाम लगाया है. वहीं मौके पर पुलिस व एएमयू के प्रॉक्टर की टीम छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल थाना कोतवाली में पुलिस और आरएएफ पर पथराव किया गया. ये पथराव सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को समझाने के दौरान हुआ. पुलिस ने बवालियों को नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान तीन युवकों को गोली लग गई. जिनका नाम आरिफ, सुमित और राजेश बताया जा रहा है. वहीं इस पूरे बवाल के बाद एएमयू के छात्रों ने चुंगी चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़: CAA प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और RAF पर किया पथराव, तीन को लगी गोली
प्रदर्शन कर रहे छात्र आरिफ खान ने कहा कि, शाह जमाल में सीएए के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट किया जा रहा था. वहां बारिश और ओले पड़ने पर त्रिपाल डालने की कोशिश की गई तो लगाने नहीं दिया गया. ऊपरकोट में महिलाओं ने थाने के सामने धरना दिया. प्रशासन ने इनको हटाने की कोशिश की और शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया. आरिफ ने बताया कि, पुलिसिया जुर्म के खिलाफ सड़क पर छात्र उतरे हैं.