अलीगढ़: जिले के मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने हॉस्टल भरो मार्च निकाला. दरअसल 15 दिसंबर की घटना के बाद छात्रों से हॉस्टल खाली कराया गया था. बिना किसी तैयारी के एक साथ छात्रों को हॉस्टल छोड़ने के लिए कहा गया.
उस समय छात्रों का सत्र भी पूरा नहीं हुआ था और एग्जाम भी बाकी था. हॉस्टल भरो मार्च निकालकर छात्रों ने मैसेज दिया कि जो छात्र हॉस्टल छोड़ कर गये हैं वे हॉस्टल में रहने के लिए वापस लौटें.
हॉस्टल भरो मार्च
यह हॉस्टल भरो मार्च बाबे सैयद गेट से सर सैयद नॉर्थ हॉस्टल तक गया. वहां कुछ छात्रों को हॉस्टल में ठहराया गया. उसके बाद मार्च बाबे सैय्यद गेट पर वापस लौट आया. यशा आरिफ ने बताया कि काफी सारे छात्र एएमयू में आ चुके हैं. अब छात्रों में एक जज्बा आ गया है और वह कुलपति और रजिस्ट्रार का इस्तीफा मांग रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: एक महीने बाद छात्रों से मिलने पहुंचे एएमयू के कुलपति
जबरन छात्रों से हॉस्टल खाली कराया गया था. हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के पास इतना पैसा नहीं है कि वह होटल में रहे. इसलिए छात्रों को हॉस्टल में दोबारा रहने की अपील की गई है, जिसके तहत हॉस्टल भरो मार्च निकाला गया.
उजैर, छात्र