अलीगढ़: एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित कर दी है. फरहान जुबैरी ने फ्रांस को लेकर विवादित बयान दिया था. फरहान ने भड़काऊ भाषण में कहा था कि 'पैगंबर का अपमान करने वालों का सिर कलम कर दिया जाएगा'. इस मामले को लेकर एएमयू छात्र नेता के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में आईपीसी की धारा 153 ए, 506 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी ने फ्रांस को लेकर 29 अक्टूबर को एक विवादित बयान दिया था, जिसमें छात्र नेता ने कहा था कि "पैगंबर का अपमान करने वालों का सिर कलम कर दिया जाएगा". इस विवादित बयान को लेकर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया था. वहीं पूर्व में हुए सीएए- एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जुबैरी जेल जा चुका है, जो कि फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है.
सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया थाना सिविल लाइन में फरहान जुबैरी के खिलाफ धारा-153 ए, 506 आईपीसी में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है. थाना सिविल लाइन की दो पुलिस टीमें उसकी तलाश करने में जुटी हैं. अभी फरहान की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.