अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने शिक्षा सत्र 2020-21 के विभिन्न स्नाकोत्तर, स्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम की तिथियों का ऐलान कर दिया है. इसकी समस्त जानकारी एएमयू की वेबसाइट www.amucontrollerexams.com पर उपलब्ध करा दी गई है. जबकि बीयूएमएस/प्रीतिब में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर और विलम्ब शुल्क के साथ 3 नवम्बर घोषित की गई है. आवेदन फार्म में त्रुटियों को सुधारने का अवसर वेबसाइट पर 4 व 5 नवम्बर तक उपलब्ध रहेगा.
परीक्षा कंट्रोलर मुजीबउल्लाह जुबैरी ने बताया है कि एमएससी (बायोटेक्नालोजी) और एमएससी (एग्रीबिजनेस) की प्रवेश परीक्षा 1 नवंबर, बीए (फारेन लेंग्वेज) 2 नवंबर, सीईटी डिप्लोमा कोर्सेज 4 नवम्बर, एमसीए 5 नवंबर, डिप्लोमा नर्सिंग और बी. ई (ईवनिंग) 8 नवंबर, एमबीए (फाइनांस मैनेजमेंट)/ एमटीटीएम 9 नवंबर, एमएसडब्ल्यू 10 नवंबर, बीलिब 11 नवंबर, बीएससी (एग्रीकल्चर) 12 नवंबर, एमए (मास कम्यूनिकेशन) 17 नवंबर, प्रीतिब 18 नवंबर और बीयूएमएस की प्रवेश परीक्षा 18 नवंबर को होगी. इसी प्रकार विभागीय टेस्ट पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा की घोषणा भी कर दी गई है. जिसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.
परीक्षा कंट्रोलर के मुताबिक विभागीय टेस्ट कोर्स के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये जाएंगे. उन्हें टेस्ट से एक दिन पूर्व संबंधित कार्यालय से हासिल करना होगा. विभागीय परीक्षा केवल अलीगढ़ में ही होगी. अधिक जानकारी कार्यालय समय में हेल्प डेस्क नम्बर 9105533111 या amu.admission@gmail.com पर मेल भेज कर हासिल की जा सकती है.