अलीगढ़: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो अशोक मित्तल को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा का कुलपति नियुक्त किया है. प्रो अशोक मित्तल की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए है. प्रोफेसर अशोक मित्तल एएमयू के अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर हैं. उन्होंने 1987 में बीएचयू से पीएचडी पूरी की थी. उन्होंने माइक्रो इकोनॉमिक्स पर रिसर्च किया है. वे इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के आजीवन सदस्य भी हैं.
आगरा से प्राप्त की है उच्च शिक्षा
प्रो. अशोक मित्तल ने बीएससी और एमए (अर्थशास्त्र) आगरा से ही किया था. उन्हें 45 साल पढ़ाने का अनुभव है. वहीं उनकी देखरेख में दर्जनों छात्र पीएचडी कर चुके हैं. वह दो बार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इकोनॉमिक्स विभाग में चेयरमैन भी रह चुके हैं. प्रो मित्तल ने 'कैपिटल इनफ्लो इन इंडिया और सिनेमा इंडस्ट्री इन इंडिया : प्राइसिंग एंड टैक्सेशन' विषय पर किताब भी लिखी है. वहीं देश के प्रमुख जनरल्स में उनके पेपर प्रकाशित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- भू-जल अधिनियम 2020: अब सबमर्सिबल पंप लगाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य