अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लापता छात्र अशरफ अली 16 दिन बाद दिल्ली की जामा मस्जिद के पास मिल गया है. बताया जा रहा है कि अशरफ के एक रिश्तेदार दिल्ली में उसकी तलाश कर रहे थे, इस दौरान अशरफ अली जामा मस्जिद के पास मिला. इससे पहले अशरफ अली की तलाश दिल्ली, बिहार और हरियाणा के अलग-अलग स्थानों पर की गई थी, लेकिन उसका पता नहीं चल सका था.
23 फरवरी से था गायब
एएमयू में फॉरेन लैंग्वेज विभाग का छात्र अशरफ अली 23 फरवरी को विश्वविद्यालय से लापता हो गया था और उसकी आखरी लोकेशन दिल्ली के आनंद विहार में मिली थी. इसके बाद से अशरफ का मोबाइल बंद आ रहा था. इस दौरान 9 मार्च को उसने गाजियाबाद के एक एटीएम से रुपये निकाले थे. जब इसकी जांच हुई तो लोकेशन दिल्ली ही निकली. एएमयू प्रशासन को भी छात्र के सकुशल मिलने की सूचना मिली है. एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि छात्र अशरफ अली के रिश्तेदार इरशाद आजाद मंडी के पास रहते हैं. इरशाद भी छात्र की तलाश कर रहे थे और उन्हें जामा मस्जिद के पास अशरफ मिल गया. हालांकि छात्र अब तक कहां था और क्या कर रहा था, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हो सकी है. छात्र को लेने के लिए अलीगढ़ पुलिस की टीम दिल्ली गई हुई है.
इसे भी पढ़ें-AMU छात्र लड़की से करता था लंबी बात, चार दिन से है गायब
तनाव में था अशरफ
सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अनिल समानिया ने बताया कि छात्र 23 फरवरी को एटीएम से पैसा निकालने कैंपस से बाहर गया था. उसके बाद फिर वापस नहीं लौटा था. उसके अलीगढ़ पहुंचने पर और जानकारी मिल सकेगी.