ETV Bharat / state

हिंसा और फायरिंग के बाद AMU ने उठाए सख्त कदम, कैंपस में प्रवेश से पहले करनी होगी एंट्री - अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंसा और फायरिंग

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) कैंपस में हिंसा और फायरिंग के बाद सख्त कदम उठाए गए हैं. अब विश्वविद्यालय कैंपस में एंट्री गेट पर सिक्योरिटी गार्ड को आइडेंटिटी कार्ड और वाहन पास चेक करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जिनके पास आइडेंटिटी कार्ड और वाहन पास नहीं होगा उनको रजिस्टर में एंट्री करनी होगी.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 6:46 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) कैंपस में गुटबाजी में बिहार के युवक को गोली लगने के बाद रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने नोटिस जारी किया है. इसके तहत अब यूनिवर्सिटी के एंट्री गेट पर रजिस्टर रखा जाएगा. इसमें यूनिवर्सिटी के अंदर आने वालों का नाम, पता सहित मोबाइल नंबर लिखा जाएगा. विश्वविद्यालय में एंट्री करने के लिए कई गेट हैं. इसमें बाबे सैयद गेट, सैंटनरी गेट, डेंटल कॉलेज गेट, एबीके यूनियन स्कूल गेट शामिल हैं. इन्हीं गेट से टू-व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन अंदर प्रवेश करते हैं. विश्वविद्यालय के अंदर अवैध लोगों को प्रवेश करने से रोकने के लिए बुधवार को नई व्यवस्था के लिए नोटिस जारी किया गया है. हालांकि, प्रॉक्टर ऑफिस की तरफ से यूनिवर्सिटी से जुड़े कर्मियों के लिए वाहन पास ईश्यू किए जाते हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी के अंदर सुलेमान हॉल में बाहरी युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना और फायरिंग की घटना को लेकर अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश करने वालों को अपना आइडेंटिटी कार्ड या वाहन पास दिखाना अनिवार्य होगा.

प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने सिक्योरिटी गार्ड को आइडेंटिटी कार्ड और वाहन पास चेक करने के निर्देश दिए हैं. जिन लोगों के वाहन पास और आईडेंटिटी कार्ड की वैधता खत्म हो गई है. अब उन्हें रजिस्टर पर अपना नाम और मोबाइल लिखकर ही विश्वविद्यालय कैंपस में प्रवेश मिल सकेगा. इससे पहले भी कुलपति डॉ. तारिक मंसूर ने एएमयू के सिक्योरिटी गार्ड को हिदायत की थी. जब कैंपस के अंदर बाहरी लोग घुड़सवारी के लिए पहुंच जाते थे. इस घटना पर एएमयू कुलपति ने सिक्योरिटी इंचार्ज पर नाराजगी व्यक्त की थी. विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर पिछले एक सप्ताह में तीन विभागों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं. इससे विश्वविद्यालय प्रशासन हैरान है. आखिर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रात्रि में कौन तोड़फोड़ कर रहा है. कैंपस के अंदर विभागों में ताला लगा होने के बावजूद तोड़फोड़ की गई. ऐसे में अब विश्वविद्यालय प्रशासन की सुरक्षा को लेकर रजिस्ट्रार चिंतित हैं और नोटिस जारी किया है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 30 हजार से ज्यादा छात्र अध्ययन करते हैं. कोरोना के चलते ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. शिक्षक भी घर से ही छात्रों को पढ़ाई करा रहे हैं. सुबह के समय प्रोफेसर और टीचर विभाग में आकर अपना काम निफ्टाते हैं, लेकिन पिछले एक सप्ताह से असामाजिक तत्व एएमयू के विभागों में पहुंचकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे रहे हैं. विभागों में ताला लगा होने के बावजूद घटनाएं हो रही हैं. हालांकि, चोरी की कोई बात सामने नहीं आई है. कैंपस के अंदर बॉटनी डिपार्टमेंट, मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज डिपार्टमेंट और कम्युनिटी कॉलेज में तोड़फोड़ की गई हैं. इन विभागों में सीसीटीवी खराब पड़े हैं. इसके चलते तोड़फोड़ करने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, अब सीसीटीवी को सही कराकर प्रॉक्टर ऑफिस की तरफ से विभागों में मॉनिटरिंग कराई जा रही है.

पढ़ें: UP में सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे स्कूल, सुबह 8 बजे से शुरू होगी ऑफलाइन क्लास

विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कैंपस के अंदर सुरक्षा को लेकर अब कड़े उपाय अपनाए जा रहे हैं. हालांकि, इससे पहले विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर हिंसा, फायरिंग और हत्या की घटना हो चुकी हैं. इसको देखते हुए सीसीटीवी भी लगाए गए. सिक्योरिटी गार्ड भी बढ़ाए गए. खुले रास्तों को गेट लगाकर बंद किया गया, लेकिन फिर भी असामाजिक तत्व विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश पाते रहे और आपराधिक घटनाएं होती रहीं. अब कैंपस में घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई गई है.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) कैंपस में गुटबाजी में बिहार के युवक को गोली लगने के बाद रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने नोटिस जारी किया है. इसके तहत अब यूनिवर्सिटी के एंट्री गेट पर रजिस्टर रखा जाएगा. इसमें यूनिवर्सिटी के अंदर आने वालों का नाम, पता सहित मोबाइल नंबर लिखा जाएगा. विश्वविद्यालय में एंट्री करने के लिए कई गेट हैं. इसमें बाबे सैयद गेट, सैंटनरी गेट, डेंटल कॉलेज गेट, एबीके यूनियन स्कूल गेट शामिल हैं. इन्हीं गेट से टू-व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन अंदर प्रवेश करते हैं. विश्वविद्यालय के अंदर अवैध लोगों को प्रवेश करने से रोकने के लिए बुधवार को नई व्यवस्था के लिए नोटिस जारी किया गया है. हालांकि, प्रॉक्टर ऑफिस की तरफ से यूनिवर्सिटी से जुड़े कर्मियों के लिए वाहन पास ईश्यू किए जाते हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी के अंदर सुलेमान हॉल में बाहरी युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना और फायरिंग की घटना को लेकर अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश करने वालों को अपना आइडेंटिटी कार्ड या वाहन पास दिखाना अनिवार्य होगा.

प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने सिक्योरिटी गार्ड को आइडेंटिटी कार्ड और वाहन पास चेक करने के निर्देश दिए हैं. जिन लोगों के वाहन पास और आईडेंटिटी कार्ड की वैधता खत्म हो गई है. अब उन्हें रजिस्टर पर अपना नाम और मोबाइल लिखकर ही विश्वविद्यालय कैंपस में प्रवेश मिल सकेगा. इससे पहले भी कुलपति डॉ. तारिक मंसूर ने एएमयू के सिक्योरिटी गार्ड को हिदायत की थी. जब कैंपस के अंदर बाहरी लोग घुड़सवारी के लिए पहुंच जाते थे. इस घटना पर एएमयू कुलपति ने सिक्योरिटी इंचार्ज पर नाराजगी व्यक्त की थी. विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर पिछले एक सप्ताह में तीन विभागों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं. इससे विश्वविद्यालय प्रशासन हैरान है. आखिर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रात्रि में कौन तोड़फोड़ कर रहा है. कैंपस के अंदर विभागों में ताला लगा होने के बावजूद तोड़फोड़ की गई. ऐसे में अब विश्वविद्यालय प्रशासन की सुरक्षा को लेकर रजिस्ट्रार चिंतित हैं और नोटिस जारी किया है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 30 हजार से ज्यादा छात्र अध्ययन करते हैं. कोरोना के चलते ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. शिक्षक भी घर से ही छात्रों को पढ़ाई करा रहे हैं. सुबह के समय प्रोफेसर और टीचर विभाग में आकर अपना काम निफ्टाते हैं, लेकिन पिछले एक सप्ताह से असामाजिक तत्व एएमयू के विभागों में पहुंचकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे रहे हैं. विभागों में ताला लगा होने के बावजूद घटनाएं हो रही हैं. हालांकि, चोरी की कोई बात सामने नहीं आई है. कैंपस के अंदर बॉटनी डिपार्टमेंट, मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज डिपार्टमेंट और कम्युनिटी कॉलेज में तोड़फोड़ की गई हैं. इन विभागों में सीसीटीवी खराब पड़े हैं. इसके चलते तोड़फोड़ करने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, अब सीसीटीवी को सही कराकर प्रॉक्टर ऑफिस की तरफ से विभागों में मॉनिटरिंग कराई जा रही है.

पढ़ें: UP में सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे स्कूल, सुबह 8 बजे से शुरू होगी ऑफलाइन क्लास

विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कैंपस के अंदर सुरक्षा को लेकर अब कड़े उपाय अपनाए जा रहे हैं. हालांकि, इससे पहले विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर हिंसा, फायरिंग और हत्या की घटना हो चुकी हैं. इसको देखते हुए सीसीटीवी भी लगाए गए. सिक्योरिटी गार्ड भी बढ़ाए गए. खुले रास्तों को गेट लगाकर बंद किया गया, लेकिन फिर भी असामाजिक तत्व विश्वविद्यालय के अंदर प्रवेश पाते रहे और आपराधिक घटनाएं होती रहीं. अब कैंपस में घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.