अलीगढ़: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर भाजपा की ओर से पूरे प्रदेश में जन विश्वास यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जन विश्वास यात्रा में शामिल होने के लिए मुरादाबाद के बाद अलीगढ़ पहुंचे. यहां ताला नगरी मैदान में जन विश्वास यात्रा के अंतर्गत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए समाजवादी पार्टी पर जुबानी प्रहार किया.
अमित शाह ने कहा कि ये सपा वाले गरीब को घर दे सकते हैं क्या?, गरीबों को पांच लाख की दवाई दे सकते हैं क्या?, बिजली दे सकते हैं क्या?, गरीबों को शौचालय दे सकते हैं क्या? अगर कोई कर सकता है तो मोदी जी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो हर जनपद में बाहुबली परेशान करते थे, बहन-बेटियों को परेशान करते थे, हमारी जमीन छीन लेते थे. आज योगी जी सरकार में कोई बाहुबली किसी को परेशान कर सकता है? अगर अब प्रदेश में कोई दिखाई देता है तो बजरंग बली दिखाई देते हैं.
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की बहन इस समय यूपी में घूम रही हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान यहां एक जनसभा में कहा था कि वह आलू की फैक्ट्री डालना चाहते हैं. राहुल गांधी को मालूम नहीं है कि फैक्ट्री में आलू नहीं होता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश का भला नहीं कर सकती. अमित शाह ने कहा कि धारा 370 को हटाने का काम भाजपा ने किया है. जबकि कांग्रेस, सपा, बीएसपी धारा 370 हटाने का विरोध कर रही थी. अब कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा बन गया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चुनाव आने पर बाबूजी को याद नहीं करते, जिन्ना को याद करते हैं. अमित शाह ने जनता से पूछा कि जिन्ना का महिमामंडन करने वालों को क्या वोट देना चाहिए? उन्होंने कहा कि सपा सरकार में पांच NIZAM थे. N-नसीरुद्दीन, I-इमरान मसूद, ZA-आजम खान, M मुख्तार अंसारी का राज चलता था.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल्याण सिंह ने यूपी में सबसे पहले सुशासन लाया था, जबकि रथ यात्रा पर सपा ने पहले गोली चलाई थी. मोदी जी ने राम मंदिर पूरा करने का काम किया है. अमित शाह ने कहा कि बुआ, बबुआ उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकते. सपा गुंडई को समाप्त नहीं कर सकते. हमने लगातार 2 साल तक गरीबों को अनाज, आवास, दवाएं बांटने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद में अमित शाह बोले- सपा वाले बिजली रानी को भी उठा ले गए थे
उत्तर प्रदेश में विकास करने का साहस केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में ही है. उन्होंने कहा कि भाजपा 300 से ज्यादा सीट जीतकर फिर से यूपी में सरकार बनाएगी. अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव 3 P के आधार पर काम करते हैं. पहले P का मतलब परिवारवाद दूसरी P का मतलब पक्षपात और तीसरे P का मतलब पलायन है. जबकि भाजपा 3 V के आधार पर काम करती है. जो विकास, व्यापार और विरासत पर चलती है.