अलीगढ़: जमालपुर के रहने वाले मोटर मैकेनिक के बेटे मोहम्मद शादाब ने अमेरिका के स्कूल में हाईस्कूल में टॉप करके दिखा दिया कि जोश और हौसले से सब कुछ पाया जा सकता है. मोटर मकैनिक के बेटे के अमेरिका के हाई स्कूल में टॉप करने पर प्रधानमंत्री सम्मानित कर रहे हैं. 17 साल के शादाब का चयन राष्ट्रीय बाल पुरस्कार में किया गया है. 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित मोहम्मद शादाब से बात करेंगे.
हाईस्कूल की परीक्षा में अमेरिका में किया टॉप
मोहम्मद शादाब को अमेरिका में पढ़ने के लिए 20 लाख रुपए की स्कॉलरशिप मिली थी. 200 घंटे की समाज सेवा और बेहतर काम के लिए शादाब को 40 देशों के 800 छात्रों में स्टूडेंट ऑफ द मंथ चुना गया था. वहीं शादाब ने हाई स्कूल में सर्वाधिक 97% अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया. शादाब का सपना संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत देश का प्रतिनिधित्व करना है. इसी उपलब्धि के चलते प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए मोहम्मद शादाब का चयन किया गया है. मोहम्मद शादाब इस समय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 11वीं के छात्र हैं.
प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे बात
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के चयन से अलीगढ़ में खुशी का माहौल है. 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोहम्मद शादाब से बात करेंगे. शादाब उर्दू मीडियम से 9वीं कक्षा की परीक्षा एएमयू के मिंटो सर्किल स्कूल से पास की थी. वहीं अमेरिका जाने से पहले इंग्लिश इंटरनेशनल ओलिंपियाड की परीक्षा दी थी. जिसे शादाब ने पास किया था. अमेरिका में पढ़ाई करते हुए स्टूडेंट ऑफ मंथ का तमगा भी हासिल किया था. वहीं मोहम्मद शादाब के पिता अरशद नूर सालसौल चौराहे पर मोटर मैकेनिक की दुकान में काम करते हैं और बेटे की सफलता पर उन्हें गर्व है.