अलीगढ़: थाना छर्रा क्षेत्र के पुरैनी गांव में बीते दिनों हुई महिला की मौत मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 19 वर्षीय युवक ने 34 वर्षीय शादीशुदा महिला से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की थी. युवक शादी करने के बहाने से महिला को जनपद कासगंज से बाइक पर बिठा कर अलीगढ़ लाया था.
12 अगस्त 2020 को थाना छर्रा क्षेत्र के अंतर्गत पुरैनी गांव के समीप बने विश्राम गृह में एक महिला की मुंह में कपड़ा ठूंसकर और शराब की बोतल से वार कर हत्या की गई थी. मृतक महिला की शिनाख्त शोभा निवासी थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज के रूप में हुई थी. मृतका के पति की तहरीर पर अभियुक्त योगेश निवासी थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
एसपीआरए शुभम पटेल ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसका महिला से करीब दो वर्ष से अवैध संबंध था. इसको लेकर महिला शादी करने का दबाव बना रही थी. वहीं शादी नहीं करने पर बलात्कार के मामले में फंसाने की बात कह रही थी. इससे छुटकारा पाने के लिए अभियुक्त ने महिला की हत्या कर दी थी.