अलीगढ़: जनपद अलीगढ़ में शुक्रवार रात थाना गभाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 3 तमंचा, 7 कारतूस 315 बोर, एक पिकअप बोलेरो गाड़ी व 49 हजार 500 रुपये कैश बरामद किए गए हैं. पकड़े गए तीनों बदमाशों के खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा विभिन्न जनपदों में अपराधिक मामले दर्ज हैं.
थाना गभाना पुलिस ने शुक्रवार को सोमना नहर पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान 3 लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था. शनिवार को एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक अभियुक्त महमूद हसन उर्फ भालू ने 6 जुलाई को थाना गभाना क्षेत्र में ग्रामीणों को बंधक बनाकर 65 बकरियों की लूट की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गए दो अन्य अभियुक्त अकबर व गगन ने भी बीते दिनों में जनपद के थाना चंडौस, थाना जवां व थाना गभाना सहित जनपद बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर में पशु चोरी की थी.
इस संबंध में बदमाशों के खिलाफ डकैती की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस ने मुठभेड़ में सोमना नहर पुल के पास तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महमूद हसन उर्फ भालू रोहिन्दा गांव जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है. आरोपी के साथ घटना में 5 और लोग भी शामिल थे, जो फिलहाल वांछित हैं. इससे करीब 49 हजार 500 सौ रुपये कैश बरामद हुआ है. तीनों व्यक्तियों से तीन तमंचे, तीन खोके और सात कारतूस 315 बोर के बरामद हुए हैं. साथ ही इनके पास से घटाना में इस्तेमाल की गई पिकअप बोलेरो भी बरामद की गई है. आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. इनके फरार साथियों की तलाश की जा रही है.