अलीगढ़: जिले में बीते 2 माह पूर्व घटित जहरीली शराब कांड (Aligarh Poisonous Liquor Case) में पुलिस की शराब माफिया (Liquor Mafia) और तस्करों (Liquor Smuggler) पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. शराब कारोबारी विजेंद्र कपूर सहित 51 और शराब माफिया व तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई हैं. इनमें से अधिकतर को बी श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर घोषित करते हुए ताउम्र निगरानी के निर्देश संबंधित थानों को दिए गए हैं.
जिले के करीब छह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीते माह 28 मई से शुरू हुए घटना क्रम में 100 से अधिक लोगों की जहरीली शराब का सेवन करने से जान चली गई थी. सोमवार को अलीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक, जिले में अब तक इस जहरीली शराब कांड में गैंगस्टर एक्ट के 9 मुकदमे जिले के अलग-अलग थानों पर दर्ज कर 80 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. इसमें पहले 9 माफिया की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है. रविवार को शराब कारोबारी विजेंद्र कपूर सहित 51 और शराब माफिया व तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. इस तरह इस शराब कांड में अब तक 60 की हिस्ट्रीशीट खुल चुकी हैं.
पढ़ें: मुरादाबाद में 81 मकानों पर लगाए गए सामूहिक पलायन के पोस्टर, मचा हड़कंप
पुलिस के अनुसार, अब तक जितनी हिस्ट्रीशीटर खोली गई हैं सभी के नाम संबंधित थानों के नोटिस बोर्ड पर अंकित कराए जाएंगे. सभी हिस्ट्रीशीटरों के परिवार और मित्र व रिश्तेदारों का पूरा ब्योरा नाम-पता व मोबाइल नंबर सहित बीट सिपाही से लेकर चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी के पास आवश्यक रूप से होगा. जो अपराधी गैर जनपद या गैर प्रांत के हैं उनके संबंधित थाने व जिले पर उनके अपराध के विषय में पूरा ब्योरा वहां पत्राचार के जरिए भेजा जाएगा, ताकि वहां उनकी हिस्ट्रीशीट खुल सके और उनकी वहां भी निगरानी हो सके. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शराब कांड से जुड़े सभी मामलों में शेष कार्यवाही को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं.