अलीगढ़: शहर में गंदगी से परेशान लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बुधवार को सड़क जाम कर दिया. बन्ना देवी स्थित सारसौल जीटी रोड पर सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर नगर निगम व जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में महिलाएं व बच्चे भी शामिल रहे.
इस दौरान जीटी रोड पर भारी जाम लग गया. गौरतलब है कि बन्ना देवी के कांशीराम आवास काॅलोनी व बीमा नगर के लोग प्रदर्शन कर सफाई की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इलाके में डेंगू से दो लोगों की मौत हो गई है. इसके बावजूद नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से डेंगू से बचाव व साफ-सफाई संबंधी कोई कार्य नहीं किया जा रहा है.
गौरतलब है कि गंदगी से परेशान अलीगढ़ के स्थानीय लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. इसके चलते उन्होंने नगर निगम व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी जीटी रोड को जाम करते हुए धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केवल कागजों में ही चल रहा है.
शहर के हर गली-मोहल्ले में कचरे का ढेर लगा है. नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे गंभीर बीमारियां फैल रहीं हैं. उनका कहना है कि स्थानीय पार्षद भी इलाके की साफ-सफाई में कोई दिलचस्पी नहीं लेते हैं.
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में पेट्रोल पंप मालिक से बदमाशों ने लूटे 19 लाख रुपये
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बताया कि घर के सामने कचरे का ढेर पड़ा है. गंदगी के चलते बीमारियां फैल रहीं हैं. परिवार के लोग डेंगू से पीड़ित हैं. इसके बावजूद नगर निगम की तरफ से कचरा नहीं उठाया जा रहा है. नालियों की मरम्मत नहीं हो रही है जिससे पानी की समुचित निकासी नहीं हो पा रही है.
उनका कहना है कि जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की गई लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने नगर निगम अधिकारियों से बातचीत की. साथ ही लोगों को जल्द समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम खुलवाया जा सका.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप