ETV Bharat / state

Aligarh News: AMU में विवादित नारे के बाद यूपी पुलिस के खिलाफ नारे लगाने का वीडियो वायरल - अलीगढ़ में यूपी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विवादित नारे लगने के बाद एक बार फिर से यूपी पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगने का वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो एएमयू कैंपस में प्रॉक्टर ऑफिस के सामने का बताया जा रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 1:01 PM IST

एएमयू में यूपी पुलिस के खिलाफ नारे लगाने का वीडियो वायरल

अलीगढ़: 74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में एनएनसी छात्रों द्वारा देश विरोधी नारे लगाए जाने के बाद एक बार फिर से यूपी पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो गणतंत्र दिवस के अवसर पर विवादित नारे लगाने वाले छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से बाद सामने आया है. वायरल वीडियो शुक्रवार देर रात एएमयू कैंपस में प्रॉक्टर ऑफिस के सामने का बताया जा रहा है.

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर एएमयू कैंपस में एनसीसी कैडेट्स द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समापन के बाद 'एएमयू जिंदाबाद, नारा-ए-तकबीर अल्लाह हू अकबर' जैसे विवादित नारे लगाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको एक एएमयू के पूर्व छात्र और भाजपा नेता ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अलीगढ़ पुलिस और एसएसपी को टैग किया. इसके बाद इंतजामियां हरकत में आ गया और आनन-फानन में आरोपी छात्र वहीद उज्जमा को निलंबित कर दिया गया.

वहीं, एसपी सिटी कुलदीप गुनावत के मुताबिक, थाना सिविल लाइन में योगेश नाम के शख्स की तहरीर पर शुक्रवार देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया. इसमें एएमयू में एनसीसी छात्रों द्वारा देश विरोधी स्लोगन लगाए जाने का आरोप लगाया गया. इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा 153b, 505 आईपीसी की धारा के तहत दर्ज किया गया है. वहीं, वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और कानूनी राय लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद एक बार फिर से एएमयू कैंपस में छात्रों द्वारा विवादित नारे लगाने वाले छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर यूपी पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Aligarh News: एएमयू में देश विरोधी नारे लगाने पर मुकदमा दर्ज, आरोपी छात्र सस्पेंड

एएमयू में यूपी पुलिस के खिलाफ नारे लगाने का वीडियो वायरल

अलीगढ़: 74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में एनएनसी छात्रों द्वारा देश विरोधी नारे लगाए जाने के बाद एक बार फिर से यूपी पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो गणतंत्र दिवस के अवसर पर विवादित नारे लगाने वाले छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से बाद सामने आया है. वायरल वीडियो शुक्रवार देर रात एएमयू कैंपस में प्रॉक्टर ऑफिस के सामने का बताया जा रहा है.

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर एएमयू कैंपस में एनसीसी कैडेट्स द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समापन के बाद 'एएमयू जिंदाबाद, नारा-ए-तकबीर अल्लाह हू अकबर' जैसे विवादित नारे लगाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको एक एएमयू के पूर्व छात्र और भाजपा नेता ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अलीगढ़ पुलिस और एसएसपी को टैग किया. इसके बाद इंतजामियां हरकत में आ गया और आनन-फानन में आरोपी छात्र वहीद उज्जमा को निलंबित कर दिया गया.

वहीं, एसपी सिटी कुलदीप गुनावत के मुताबिक, थाना सिविल लाइन में योगेश नाम के शख्स की तहरीर पर शुक्रवार देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया. इसमें एएमयू में एनसीसी छात्रों द्वारा देश विरोधी स्लोगन लगाए जाने का आरोप लगाया गया. इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा 153b, 505 आईपीसी की धारा के तहत दर्ज किया गया है. वहीं, वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और कानूनी राय लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद एक बार फिर से एएमयू कैंपस में छात्रों द्वारा विवादित नारे लगाने वाले छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर यूपी पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Aligarh News: एएमयू में देश विरोधी नारे लगाने पर मुकदमा दर्ज, आरोपी छात्र सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.