अलीगढ़: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रतिक्रिया दी है. एएमयू छात्रों ने आम आदमी पार्टी को जीत के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा कि दिल्ली में विकास के मुद्दे की जीत हुई है. दिल्ली की जनता ने हिंदू-मुस्लिम मुद्दे को नकार कर विकास के एजेंडे को चुना है.
केजरीवाल ने डेवलपमेंट को बनाया मुद्दा
छात्र नेता अबू सईद दिलबर ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने अपने डेवलपमेंट प्रोग्राम को मुद्दा बनाया. एजुकेशन पॉलिसी के साथ केजरीवाल सरकार ने अच्छे काम किये हैं, जो देश की सबसे बड़ी जरूरत है. आप ने एजुकेशन और एंप्लॉयमेंट पर बात की. वहीं छात्रा निदा ने कहा कि भले ही केजरीवाल शाहीनबाग न गये हों पर उनका पूरा समर्थन है.
यह जीत संविधान और शाहीन बाग की जीत
छात्र नईम अली ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत संविधान और शाहीन बाग की जीत है. उन्होंने कहा कि जब कोई जीत होती है तो मोदी जी की जीत कही जाती है. वहीं जब हार होती है तो बीजेपी कार्यकर्ता की हार कही जाती है, लेकिन आज मोदी जी की हार हुई है. इसके साथ ये उनकी पार्टी की हार भी है और शाहीन बाग जीता है.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़: डॉ. कफील खान की जमानत याचिका मंजूर, पहुंच सकते हैं AMU