अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इंटरडिसिप्लिनरी बायोटेक्नोलॉजी यूनिट के प्रोफेसर असद उल्लाह खान को मालवीय मेमोरियल अवॉर्ड सीनियर फैकल्टी के लिए चुना गया है. बायोटेक रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से वर्ष 2019 के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा. प्रोफेसर खान को यह अवार्ड ड्रग रेजिस्टेंस मैकेनिज्म, ड्रग डिजाइनिंग, बायोफिल्म, फोटो डायनेमिक थेरेपी और संक्रमण नियंत्रण आदि के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जाएगा.
यह अवार्ड उन्हें अप्रैल 2021 में जयपुर में आयोजित होने वाली बायोटेक रिसर्च सोसाइटी के समारोह और अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान प्रदान किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि बायोटेक रिसर्च सोसाइटी इंडिया (त्रिवेन्द्रम, केरल) नेशनल इंस्टीटयूट फॉर इंटरडिसिप्लनरी साइंस एण्ड टेक्नालोजी (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार) का एक संगठन है.
प्रोफेसर असद उल्लाह खान को इससे पहले नेशनल बायोसाइंस अवार्ड भारत सरकार, विजिटर अवार्ड 2019 और ओमप्रकाश भसीम अवार्ड 2019 जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों के अलावा अन्य सम्मानों से भी विभूषित किया जा चुका है.