ETV Bharat / state

अलीगढ़ नगर निगम ने एएमयू का बैंक अकाउंट किया सीज़ - aligarh municipal corporation seized bank account of amu

चीफ़ टैक्सेशन ऑफिसर ने बताया कि अभिलेखों के आधार पर नगर निगम का अभी तक का सबसे बड़ा संपत्ति कर बकाया बकाया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर ही है. यह धनराशि 14 करोड़ 83 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि इसके पहले 2019 में भी खाता सीज़ करने की कार्रवाई हुई थी, लेकिन बाद में कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद विवि को भुगतान के लिए और समय दिया गया.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर संपत्ति कर बकाया
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर संपत्ति कर बकाया
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:06 AM IST

अलीगढ़ः अलीगढ़ नगर निगम ने 14 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने की वजह से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) का बैंक अकाउंट सीज़ कर दिया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अलीगढ़ के चीफ़ टैक्सेशन ऑफिसर ने कहा, ''अगर एक सप्ताह के अंदर बकाया धनराशि नहीं जमा की गई तो पैसा एएमयू के अकाउंट से नगर निगम को ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा.''

उन्होंने कहा कि अभिलेखों के आधार पर नगर निगम का अभी तक का सबसे बड़ा संपत्ति कर बकाया बकाया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर ही है. यह धनराशि 14 करोड़ 83 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि इसके पहले 2019 में भी खाता सीज़ करने की कार्रवाई हुई थी, लेकिन बाद में कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद विवि को भुगतान के लिए पर्याप्त समय दिया गया.

जानकारी देते चीफ़ टैक्सेशन ऑफिसर

बावजूद इसके विवि की तरफ से भुगतान के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई. चीफ़ टैक्सेशन ऑफिसर ने कहा बाद में इसके लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया गया. नियम के अनुसार पत्राचार किया गया, लेकिन विश्वविद्यालय की तरफ से भुगतान के लिए किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. लिहाजा नियमों का पालन करते हुए एएमयू का बैंक अकाउंट सीज़ कर दिया गया है.

उन्होंने बताया यह खाता एमएमयू की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है. एक सप्ताह तक अगर भुगतान नहीं किया गया तो अकाउंट में जितने भी पैसे हैं वह नगर निगम में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसके बाद भी अगर बकाया पूरा नहीं हुआ तो अचल संपत्ति के वारंट की कार्रवाई की जाएगी.

अलीगढ़ः अलीगढ़ नगर निगम ने 14 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने की वजह से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) का बैंक अकाउंट सीज़ कर दिया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अलीगढ़ के चीफ़ टैक्सेशन ऑफिसर ने कहा, ''अगर एक सप्ताह के अंदर बकाया धनराशि नहीं जमा की गई तो पैसा एएमयू के अकाउंट से नगर निगम को ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा.''

उन्होंने कहा कि अभिलेखों के आधार पर नगर निगम का अभी तक का सबसे बड़ा संपत्ति कर बकाया बकाया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर ही है. यह धनराशि 14 करोड़ 83 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि इसके पहले 2019 में भी खाता सीज़ करने की कार्रवाई हुई थी, लेकिन बाद में कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद विवि को भुगतान के लिए पर्याप्त समय दिया गया.

जानकारी देते चीफ़ टैक्सेशन ऑफिसर

बावजूद इसके विवि की तरफ से भुगतान के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई. चीफ़ टैक्सेशन ऑफिसर ने कहा बाद में इसके लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया गया. नियम के अनुसार पत्राचार किया गया, लेकिन विश्वविद्यालय की तरफ से भुगतान के लिए किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. लिहाजा नियमों का पालन करते हुए एएमयू का बैंक अकाउंट सीज़ कर दिया गया है.

उन्होंने बताया यह खाता एमएमयू की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है. एक सप्ताह तक अगर भुगतान नहीं किया गया तो अकाउंट में जितने भी पैसे हैं वह नगर निगम में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसके बाद भी अगर बकाया पूरा नहीं हुआ तो अचल संपत्ति के वारंट की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.