अलीगढ़ : नए साल के आगाज के साथ, साल के आखिरी दिन अलीगढ़ नगर निगम ने सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में अपना परचम लहराया है. परिणाम घोषित होने के बाद अलीगढ़ नगर निगम का शानदार प्रदर्शन रहा है. अलीगढ़ ने देश में 21वीं पायदान और प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की है. नगर आयुक्त ने इस सम्मान और प्यार के लिए शहरवासियों का आभार व्यक्त किया है. नगर आयुक्त ने कहा कि कठिन परिश्रम, शहरवासियों के सहयोग और प्लानिंग का सुखद परिणाम मिला है. महापौर, पार्षद, अधिकारियों, कर्मचारियों के सार्थक प्रयास से सफलता मिली है.
वर्ष 2021 अलीगढ़ नगर निगम के लिए किसी सौगात से कम नहीं रहा. जहां एक ओर स्वच्छ सर्वेक्षण- 2021 में देश में अलीगढ़ को 34वीं व प्रदेश में तीसरी रैंक मिली, वहीं 2021 के आखिरी दिन भारत सरकार द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज 2021 का परिणाम भी घोषित हुआ. जिसमें अलीगढ़ नगर निगम ने अपना परचम लहराया. विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर, 2020 के अवसर पर आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) ने सफाईमित्र सुरक्षा चुनौती-2021 का शुभारंभ किया. इसका उद्देश्य सीवरों और सेप्टिक टैंकों की खतरनाक सफाई को रोकना और मशीनीकृत सफाई को बढ़ावा देना है. मानव प्रवेश की आवश्यकता को कम करने के लिए सीवर और सेप्टिक टैंक की मशीनीकृत सफाई, उचित सुरक्षात्मक गियर और उपकरण प्रदान करना और अनौपचारिक श्रमिकों की पहचान करना और इस तरह उन्हें औपचारिक तंत्र में एकीकृत करना.
इस चैलेन्ज के तहत प्रदर्शन मापदंडों को दो भागों में विभाजित किया गया था. कोर पैरामीटर्स, पारिस्थितिकी तंत्र पैरामीटर, डेटा संग्रह प्रक्रिया में जिसमे प्रलेखन, प्रत्यक्ष अवलोकन, नागरिक प्रतिक्रिया, सफाईमित्र साक्षात्कार, सत्यापन और स्कोरिंग सावधानीपूर्वक समन्वय और दस्तावेजी साक्ष्य, प्रत्यक्ष अवलोकन और नागरिक फीडबैक के संयोजन इस चैलेंज में भाग लेने के लिए 246 शहरों को नॉमिनेट किया गया था. इन शहरों में सफाईमित्र सुरक्षा चुनौती के दौरान एकत्र किए गए कुल 31000+ फीडबैक के साथ क्षेत्र निरीक्षण किया गया था. विभिन्न जनसंख्या श्रेणियों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले शहरों को सम्मानित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- काशी की गंगा आरती में स्वागतम 2022 लिखकर नए वर्ष का किया गया स्वागत
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज-2021 की जारी परिणाम में 01 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की सूची में अलीगढ़ 235.14 अंकों के साथ सम्पूर्ण भारत में 21वें तथा प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया है. उन्होंने बताया प्रदेश में नोएडा प्रथम व देश में नैलूर प्रथम स्थान पर आया है. नगर आयुक्त ने कहा कि निश्चित रूप से अलीगढ़वासियों के सहायोग से अलीगढ़ स्वच्छता की महापरीक्षा में सफल हुआ है. जिसका श्रेय सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ विशेष रूप से सभी सफाई कर्मचारियों को जाता है. जिनके सार्थक प्रयासों से यह सम्मान मिल सका.
अलीगढ़ नगर निगम की सफलता की सूचना पर महापौर मोहम्मद फुरकान सहित सभी पार्षद विभिन्न, सामाजिक सगठनों, अधिकारियों, कर्मचारियों व शहरवासियों ने नगर आयुक्त व उनकी टीम की सराहना करते हुए बधाई दी. महापौर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि नए साल का आगाज इस शुभ समाचार से हुआ है, निश्चित रूप से अलीगढ़ नगर निगम और वर्तमान बोर्ड के सदस्यों के प्रयासों से अलीगढ़ स्वच्छता की हर परीक्षा में अव्वल नंबरों से पास हो रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप