अलीगढ़: नगर निगम ने हाउस टैक्स के साथ यूजर चार्ज नहीं लिए जाने का निर्णय लिया है. पिछले दिनों यूजर चार्ज लिए जाने को लेकर पार्षद और नगर आयुक्त के बीच विवाद हुआ था. पार्षदों ने हाउस टैक्स से यूजर चार्ज हटाने की मांग की थी. वहीं सोमवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में संपत्ति कर के साथ यूजर चार्ज नहीं लिए जाने का निर्णय लिया गया. इस कार्यकारिणी की बैठक में 4.27 अरब के बजट पर भी मुहर लग गई. पार्षदों की मांग पर महापौर की सहमति से यूजर चार्ज का मामला सुलझ गया है. नमग निगम के नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने हाउस टैक्स से यूजर चार्ज हटाने का फैसला लिया है.
हाउस टैक्स से यूजर चार्ज हटाने का निर्णय
सोमवार को महापौर मोहम्मद फुरकान की अध्यक्षता में अलीगढ़ नगर निगम कार्यकारिणी बोर्ड अधिवेशन की बैठक जवाहर भवन में हुई. कार्यकारिणी बोर्ड अधिवेशन में पार्षद मुशर्रफ हुसैन, संजय शर्मा, हेमंत गुप्ता, सुरेंद्र कुमार ने सर्वसम्मति से डॉक्टर मुकेश शर्मा को उपसभापति चुनने का निर्णय लिया. जिसको महापौर ने अपनी सहमति दे दी. वहीं नगर निगम कार्यकारिणी समिति ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का अनुमानित प्रस्तावित व्यय के नगर निगम बजट 4.27 अरब रुपए को भी सर्वसम्मति से पास किया. कार्यकारिणी अधिवेशन बजट पास होने के साथ पार्षदों द्वारा हाउस टैक्स बिल से यूजर चार्जेज को हटाए जाने की मांग को कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा बैठक में रखा गया. वहीं जनहित में पार्षदों की सर्वसम्मति व बोर्ड की स्वीकृति के क्रम में तत्काल प्रभाव से हाउस टैक्स से यूजर चार्ज को हटाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए निर्देश मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को दिए गए हैं.
पार्षदों ने जताया आभार
वहीं महापौर मोहम्मद फुरकान ने भी यूजर चार्जेज हटाने के मुद्दे का समाधान होने पर खुशी जताई है. महापौर ने कहा कि नगर आयुक्त ने अच्छी पहल की है. वही पार्षदों ने भी यूजर चार्ज हटाने का आभार जताया.