अलीगढ़: जिले में नगर निगम की गोशाला में तीन और गोवंश ने दम तोड़ दिया. मृत गायों की संख्या अब 8 हो गई है. एक गोवंश का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसमें पेट से काफी मात्रा में पॉलिथीन मिली है. चिकित्सक पॉलिथीन को ही मौत की वजह बता रहे है. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गाय भूख से तड़प रही थी. इस मामले में जुड़ा एक वीडियो वायरल वायरल होने के बाद नगर निगम के अधिकारियों की आंखें खुली और अब को गोशाल की स्थिति सुधारने में जुट गये हैं
गोशाला में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई
बदहाली की तस्वीर सामने आने के बाद अब गोशाला में सीसीटीवी कैमरे सही करवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही रंगाई-पुताई, सफाई का इंतजाम किया जा रहा है. इतना ही नहीं, गोशाला में कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. नगर निगम की बरौला बाईपास स्थित इस गोशाला में 123 गोवंश हैं. इसमें से कुछ बिजार (सांड) भी है. सोमवार को इसी गौशाला में 5 गोवंश मृत पाई गई और करीब 20 से अधिक गाय बीमार थी.
नगर निगम ने आनन-फानन में इस मामले में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की. गोशाला में बीमार गोवंश के उपचार के लिए टीम गठित की गई. कई अधिकारियों को गोशाला दुरुस्त करने के लिए लगा दिया गया.
लापरवाही पर नहीं हुई अभी तक कार्रवाई
हालांकि अभी तक गोशाला की बदइंतजामी को लेकर नगर आयुक्त की तरफ से कोई कार्रवाई किसी कर्मचारी पर नहीं की गई है. वहीं गोशाला में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जा रही है. 24 घंटे लाइट, सीसीटीवी भी अब सही किया जा रहा है. हालांकि नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है और लापरवाही पर कार्रवाई होना निश्चित बताया है.
अब गोशाला की देखरेख सर्वोच्च प्राथमिकता
बुधवार को गोशाला के निरीक्षण के लिए नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह के साथ भाजपा के कोल विधायक अनिल पाराशर भी पहुंचे. नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने गोसेवा कर गलती सुधारने की नसीहत अधीनस्थों को दी और व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के कड़े निर्देश भी दिये. इतना ही नहीं, खुले में आवारा विचरण करने के लिए छोड़ने वाले पशुपालकों पर शिकंजा कसने की बात कही. उन्होंने कहा कि गोवंश की देखरेख व सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में है.
नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि गोवंश को बचाने के लिए नगर निगम पॉलिथीन को जब्त करने व सड़कों से पॉलिथीन हटाने के लिए अभियान चलाएगी. स्थानीय निवासी योगेश ने बताया कि बदइंतजामी के चलते गोवंश की मौत हुई है. अब नगर निगम अधिकारियों ने गोशाला की सुध ली है.