अलीगढ़ः जनपद में हथियारबंद बदमाशों ने शराब के ठेके में लूट की घटना अंजाम दी है. बदमाश लाखों रुपये कीमत की 80 देशी शराब की पेटियां लूटकर फरार हो गए. लूटने के बाद बदमाश सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी उखाड़ ले गए.
बता दें कि लोधा थाना क्षेत्र (Lodha Police Station Area) में गांव ककौला में एक देशी शराब का ठेका है. यहां शुक्रवार सुबह बदमाशों ने देशी शराब के ठेके पर धावा बोल दिया. यहां बदमाशों ने ठेके के बाहर सो रहे कैंटीन के मालिक के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने 2.50 लाख रुपए कीमत की करीब 80 शराब की पेटियां लूट लीं और फरार हो गए.
सूचना पर स्थानीय लोगों ने घायल कैंटीन मालिक को जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. इस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी उखाड़ ले गए. इस लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- बलिया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला संचालिका और युवती के साथ दो गिरफ्तार