ETV Bharat / state

शराब कांड मामला: सीबीआई जांच की मांग को लेकर आरोपियों के परिजन धरने पर बैठे - अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौतें

अलीगढ़ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेनू शर्मा की जेल में मौत के बाद शराब कांड मामले ने तूल पकड़ लिया है. जेल में बंद शराब माफिया ऋषि शर्मा के माता-पिता सहित कई बुजुर्ग बुधवार देर रात अंबेडकर पार्क पर धरने पर बैठ गए. ये लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

शराब कांड मामला
शराब कांड मामला
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 10:17 AM IST

अलीगढ़: पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेनू शर्मा की जेल में मौत के बाद शराब कांड मामले ने तूल पकड़ लिया है. जेल में निरुद्ध शराब माफिया ऋषि शर्मा के माता-पिता सहित कई बुजुर्ग बुधवार देर रात अंबेडकर पार्क पर धरने पर बैठ गए है. धरने पर बैठे लोग शराब कांड और रेनू शर्मा की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. थाना सिविल लाइन इलाके के अंबेडकर पार्क पर धरने पर बैठ गए हैं. जहरीली शराब कांड में करीब 125 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कांड का मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को बताया था. शराब कांड में जुड़े आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी.

अंबेडकर पार्क पर शराब कांड मामले में CBI जांच की मांग को लेकर ऋषि शर्मा के मांता-पिता समेत कई बुजुर्ग धरने पर बैठ गए हैं. परिवार के लोगों ने न्याय किए जाने की मांग की है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेनू शर्मा की मौत के साथ ही शराब कांड की सीबीआई जांच की मांग की है. आरोपियों के परिजनों का कहना है कि जिला प्रशासन ने झूठे आरोप लगाकर फंसाया है.

धरने पर बैठे ऋषि शर्मा के माता-पिता और अन्य.

इस साल मई माह में जहरीली शराब कांड मामले ने जेल में निरुद्ध शराब कांड की मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा की पत्नी रेनू शर्मा की मौत के बाद मामला फिर से तूल पकड़ रहा है. एक दिन पहले कोर्ट में पेशी के दौरान शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा व अन्य लोगों ने सीबीआई जांच और नारको टेस्ट की मांग की. वहीं, बुधवार देर रात को थाना सिविल लाइन इलाके के अंबेडकर पार्क पर मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा के माता-पिता सहित अन्य आरोपियों के बुजुर्ग परिजन सीबीआई जांच की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए हैं.

यह भी पढ़ें: पार्टी का अस्तित्व खतरे में देखकर डरे हुए हैं बीजेपी नेता: अखिलेश यादव

उनका आरोप है कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनको और उनके परिवार को फंसाया गया है. प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है. इस कांड के कारण कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं. अधिकतर लोग जेल में हैं. राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुत्र वधू रेनू शर्मा की जेल में मौत भी हो चुकी है. शासन से गुहार है कि इसमें निष्पक्ष कार्यवाही के लिए सीबीआई जांच कराई जाएं. गत महीने पूर्व शराब कांड मामले में करीब 125 लोगों की जहरीली शराब पीकर मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों और परिजनों पर शिकंजा कसा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेनू शर्मा की जेल में मौत के बाद शराब कांड मामले ने तूल पकड़ लिया है. जेल में निरुद्ध शराब माफिया ऋषि शर्मा के माता-पिता सहित कई बुजुर्ग बुधवार देर रात अंबेडकर पार्क पर धरने पर बैठ गए है. धरने पर बैठे लोग शराब कांड और रेनू शर्मा की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. थाना सिविल लाइन इलाके के अंबेडकर पार्क पर धरने पर बैठ गए हैं. जहरीली शराब कांड में करीब 125 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कांड का मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को बताया था. शराब कांड में जुड़े आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी.

अंबेडकर पार्क पर शराब कांड मामले में CBI जांच की मांग को लेकर ऋषि शर्मा के मांता-पिता समेत कई बुजुर्ग धरने पर बैठ गए हैं. परिवार के लोगों ने न्याय किए जाने की मांग की है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेनू शर्मा की मौत के साथ ही शराब कांड की सीबीआई जांच की मांग की है. आरोपियों के परिजनों का कहना है कि जिला प्रशासन ने झूठे आरोप लगाकर फंसाया है.

धरने पर बैठे ऋषि शर्मा के माता-पिता और अन्य.

इस साल मई माह में जहरीली शराब कांड मामले ने जेल में निरुद्ध शराब कांड की मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा की पत्नी रेनू शर्मा की मौत के बाद मामला फिर से तूल पकड़ रहा है. एक दिन पहले कोर्ट में पेशी के दौरान शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा व अन्य लोगों ने सीबीआई जांच और नारको टेस्ट की मांग की. वहीं, बुधवार देर रात को थाना सिविल लाइन इलाके के अंबेडकर पार्क पर मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा के माता-पिता सहित अन्य आरोपियों के बुजुर्ग परिजन सीबीआई जांच की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए हैं.

यह भी पढ़ें: पार्टी का अस्तित्व खतरे में देखकर डरे हुए हैं बीजेपी नेता: अखिलेश यादव

उनका आरोप है कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनको और उनके परिवार को फंसाया गया है. प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है. इस कांड के कारण कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं. अधिकतर लोग जेल में हैं. राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुत्र वधू रेनू शर्मा की जेल में मौत भी हो चुकी है. शासन से गुहार है कि इसमें निष्पक्ष कार्यवाही के लिए सीबीआई जांच कराई जाएं. गत महीने पूर्व शराब कांड मामले में करीब 125 लोगों की जहरीली शराब पीकर मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों और परिजनों पर शिकंजा कसा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.