अलीगढ़: क्वार्सी थाना क्षेत्र में गुरुवार को सराफा व्यापारी के यहां लूट के बाद उनकी पत्नी और बेटे की हत्या से इलाके में सनसनी है. मामले में पुलिस ने सराफा व्यापारी की साली और उसके मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना थाना क्वार्सी के सुरेंद्रनगर की है. हत्याकांड में सराफा व्यापारी ने अपनी साली और उसके मंगेतर पर घटना को अंजाम देने की तहरीर दी थी. इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि मृतका का अपनी बहन अंजलि से विवाद चला रहा था. पिता की मौत के बाद यह विवाद और बढ़ गया. इसी के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. बता दें कि सरकारी नौकरी में पिता के फंड में 45 लाख रुपए और मृतक आश्रित कोटे से नौकरी के लालच में हत्या को अंजाम दिया गया है. मृतक महिला के पति ने इसी वजह को लेकर हत्या की आशंका जताई है. इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है. वहीं, मृतक महिला की बहन अंजली वर्मा और उसके मंगेतर से पूछताछ की जा रही है. महिला के पति ललित वर्मा ने बताया कि लूट की घटना तो नहीं है.
जानकारी के अनुसार जनपद के क्वार्सी थाना क्षेत्र में राधिका ज्वैलर्स के नाम से ललित वर्मा का शोरूम है. गुरुवार की रात उनके घर में घुसे बदमाशों ने लूटपाट के बाद ललित वर्मा की पत्नी शिखा वर्मा और 8 साल के बेटे प्रियांश वर्मा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं हत्यारों ने पत्थर से मां और बेटे का सिर भी कुचल दिया था.
मृतका शिखा वर्मा के पति ललित वर्मा ने अपनी साली अंजली वर्मा और उसके होने वाले पति सोमेश चौहान के साथ विवाद की बात पुलिस को बताई है. ललित वर्मा ने दोनों के खिलाफ क्वार्सी थाने में हत्या की आशंका की तहरीर भी दी है.
सराफा व्यापारी की तहरीर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कला निधि नैथानी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल घटना में विवाद किस बात को लेकर हुआ था. यह अभी साफ नहीं है. पुलिस वीभत्स हत्याकांड के गुनहगारों की तलाश कर रही है.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि डबल मर्डर के मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. मृतका के पति ने अपनी साली और उसके मंगेतर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.
घर पर नहीं होने से बच गईं बेटियां: बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मृतका शिखा वर्मा की दो बच्चियां खुशी और राधिका घर पर मौजूद नहीं थीं. नहीं तो हत्यारे उन्हें भी नुकसान पहुंचा सकते थे. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि किचन में रखे चाकू से हमला किया गया है. चाकू से गोदकर दोनों हत्याएं की गई हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप