अलीगढ़: जनपद में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण में देरी होने पर जिला प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने सख्ती दिखाते हुए अनुबंधित ठेकेदार पर 1 करोड़ 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई यूपी सरकार की नाराजगी के बाद की गई है.
डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने बताया मेरठ में राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है. इस प्रोजेक्ट को तय अवधि में पूरा करना था, लेकिन समय से पूरा नहीं हुआ है. इस प्रोजेक्ट की जिला प्रशासन की ओर से चरणबद्ध तरीके से समीक्षा की जाती है. प्रोजेक्ट को समय से पूर्ण करने में कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा विलंब किया गया है. इसलिए अनुबंधित संस्था पर एक करोड़ 75 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. यह कार्रवाई दो बार के रिव्यू के बाद की गई है.
इसे पढ़ें- भारत में ये हैं पुल ढ़हने के बड़े हादसे, जानिए कहां पर गयीं कितनी जानें