ETV Bharat / state

CAA PROTEST: अलीगढ़ में हिंसा करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई हुई तेज - सीएए

अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के चलते बीते रविवार को हुए बवाल के बाद अब तक कई थाना क्षेत्रों में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं. साथ ही 40-50 नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. शहर में सुरक्षा की दृष्टि से सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

police action has intensified against caa violence in aligarh
अलीगढ़ में हिंसा करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई हुई तेज.
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 11:31 PM IST

अलीगढ़: दिल्ली के हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. शहर के अति संवेदनशील इलाकों के साथ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में हुए बवाल के बावजूद बुधवार को एएमयू समेत 4 इलाकों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन चल रहे हैं.

दरअसल, बीते रविवार को सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल में अब तक पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 14 मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें 40 से 50 नामजद सहित काफी अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. सबसे ज्यादा मुकदमे शहर कोतवाली में दर्ज हुए हैं.

जानकारी देते एसएसपी.

वहीं दूसरी ओर दिल्ली में हुए बवाल के बावजूद बुधवार को भी शहर के शाहजमाल, पुरानी चुंगी, जीवनगढ़ इलाके सहित एएमयू गेट पर धरना-प्रदर्शन जारी है. जिला प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल के साथ आरएएफ की तैनाती की है.

एसएसपी मुनिराज जी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन जगह धरना चल रहा है. शाहजमाल, पुरानी चुंगी, एएमयू गेट और जीवनगढ़ में. बाकी जगह कोतवाली इलाके में शांति है. कोई दिक्कत नहीं है. जिस जगह रोड जाम कर रहे हैं, उस जगह हम लोग लीगल कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि अब तक 14 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. अब तक लगभग 40 से 50 लोग नामजद हैं. बाकी आगे लोगों की पहचान की जा रही है. जो भी मौके पर होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: एनएचआरसी रिपोर्ट पर हाईकोर्ट की सुनवाई, AMU छात्रों ने किया स्वागत

अलीगढ़: दिल्ली के हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. शहर के अति संवेदनशील इलाकों के साथ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में हुए बवाल के बावजूद बुधवार को एएमयू समेत 4 इलाकों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन चल रहे हैं.

दरअसल, बीते रविवार को सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल में अब तक पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 14 मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें 40 से 50 नामजद सहित काफी अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. सबसे ज्यादा मुकदमे शहर कोतवाली में दर्ज हुए हैं.

जानकारी देते एसएसपी.

वहीं दूसरी ओर दिल्ली में हुए बवाल के बावजूद बुधवार को भी शहर के शाहजमाल, पुरानी चुंगी, जीवनगढ़ इलाके सहित एएमयू गेट पर धरना-प्रदर्शन जारी है. जिला प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल के साथ आरएएफ की तैनाती की है.

एसएसपी मुनिराज जी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन जगह धरना चल रहा है. शाहजमाल, पुरानी चुंगी, एएमयू गेट और जीवनगढ़ में. बाकी जगह कोतवाली इलाके में शांति है. कोई दिक्कत नहीं है. जिस जगह रोड जाम कर रहे हैं, उस जगह हम लोग लीगल कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि अब तक 14 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. अब तक लगभग 40 से 50 लोग नामजद हैं. बाकी आगे लोगों की पहचान की जा रही है. जो भी मौके पर होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: एनएचआरसी रिपोर्ट पर हाईकोर्ट की सुनवाई, AMU छात्रों ने किया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.