अलीगढ़: दिल्ली के हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. शहर के अति संवेदनशील इलाकों के साथ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में हुए बवाल के बावजूद बुधवार को एएमयू समेत 4 इलाकों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन चल रहे हैं.
दरअसल, बीते रविवार को सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल में अब तक पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 14 मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें 40 से 50 नामजद सहित काफी अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. सबसे ज्यादा मुकदमे शहर कोतवाली में दर्ज हुए हैं.
वहीं दूसरी ओर दिल्ली में हुए बवाल के बावजूद बुधवार को भी शहर के शाहजमाल, पुरानी चुंगी, जीवनगढ़ इलाके सहित एएमयू गेट पर धरना-प्रदर्शन जारी है. जिला प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल के साथ आरएएफ की तैनाती की है.
एसएसपी मुनिराज जी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन जगह धरना चल रहा है. शाहजमाल, पुरानी चुंगी, एएमयू गेट और जीवनगढ़ में. बाकी जगह कोतवाली इलाके में शांति है. कोई दिक्कत नहीं है. जिस जगह रोड जाम कर रहे हैं, उस जगह हम लोग लीगल कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक 14 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. अब तक लगभग 40 से 50 लोग नामजद हैं. बाकी आगे लोगों की पहचान की जा रही है. जो भी मौके पर होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: एनएचआरसी रिपोर्ट पर हाईकोर्ट की सुनवाई, AMU छात्रों ने किया स्वागत