अलीगढ़: एक प्रेमी जोड़े का प्राइवेट वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवती का उसके प्रेमी के साथ प्राइवेट वीडियो बना लिया था. वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर युवती से 60 हजार रुपये वसूल लिए. इसके बाद 20 हजार रुपये और न देने पर युवती के प्रेमी को जान से मारने की धमकी दी गई. इसके बाद युवती ने थाना क्वार्सी में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
थाना क्वार्सी के एक कॉलोनी निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वह 12वीं की छात्रा है. वह अपने प्रेमी के साथ एक परिचित के यहां एक साल पूर्व घूमने गई थी. इसी दौरान वहां उसकी दोस्त मंतशा खुर्शीद ने उसका प्रेमी के साथ एक प्राइवेट वीडियो बना लिया था. उस समय उसने इसका विरोध किया था. लेकिन मंतशा खुर्शीद बोली अपना घर है, वह इस वीडियो को कहीं शेयर नहीं करेगी. लेकिन मंतशा ने उस प्राइवेट वीडियो को जीवनगढ़ के रहने वाले अपने दोस्त निजाम अल्वी को दे दिया. इसके बाद निजाम अल्वी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठने लगा. निजाम अल्वी ने उससे 50 से 60 हजार वसूल लिए. इसके बाद फिर वह 20 हजार रुपये देने की मांग कर रहा है. निजाम अल्वी ने कहा कि पैसे ने देने पर वह उसके प्रेमी को जान से मार देगा. युवती ने निजाम अल्वी और मंतशा खुर्शीद के खिलाफ ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि निजाम अल्वी लोगों की प्राइवेट वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का काम करता है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़िता का प्राइवेट वीडियो भी वायरल कर दिया है.
थाना क्वार्सी प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि गुरुवार को एक युवती ने शिकायती पत्र दिया है. युवती का आरोप है कि उसकी प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध वसूली की गई है. युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- प्रेमिका के पिता और भाई ने मिलकर की थी कौशांबी में रोहित की हत्या, गिरफ्तार