अलीगढ़: दो दिन पहले बसपा कार्यालय पर पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर चल रही बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर बसपा जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह ने पार्टी से एटा जिले के सेक्टर प्रभारी रणवीर कश्यप समेत पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप पाटिल, बरौली विधानसभा प्रभारी राजकुमार गौतम व इगलास विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अभय कुमार बंटी को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता में लिप्त पाए जाने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया. जिसके बाद अब पार्टी के अंदर बगावत शुरू हो गई है. रणबीर कश्यप के समर्थन में शुक्रवार को मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल सुनील निगम समेत चार नेताओं ने आगरा-अलीगढ़ मंडल के बसपा कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पदों से इस्तीफा दिया है.
बसपा के एटा जनपद के मुख्य सेक्टर प्रभारी रहे रणबीर सिंह कश्यप के सासनी गेट आवास पर शुक्रवार को बसपा नेताओं ने मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रख कर आगरा-अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह और जिलाध्यक्ष रतनसिंह पर पंचायत चुनाव में टिकट बांटने के एवज में मोटी रकम लेने का आरोप लगाया है.
अलीगढ़ मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी सुनील निगम ने कहा कि पार्टी में टिकटों को लेकर वसूली हो रही है. मैंने अपने छोटे भाई को वार्ड नंबर 1 से चुनाव लड़ाना चाहता था. जिसके एवज में सूरज सिंह को 2 लाख रुपये दिए थे. बाद में राज्यसभा सांसद मुनकाद अली का खाना भी लगाया था. जहां सबके सामने 50 हजार रूपये दिए थे. बाद में मुझसे और पैसे मांगे गए. जिसे देने में मैंने असमर्थता जताई. इन सभी बातों से आहत होकर अब अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं.
इगलास विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी अभय कुमार बंटी ने कहा कि सेक्टर प्रभारी मुनकाद अली साहब ने कार्यकर्ताओं से मिलने का समय दिया था, लेकिन वह मिले नहीं. वहां पर काफी कार्यकर्ताओं ने टिकटों को लेकर अपनी नाराजगी जताई. एक वार्ड से 3-4 लोगों से पैसे लेने का मामला सामने आया है. मैंने भी अपनी पत्नी को वार्ड नंबर 35 से सीट दिलाने के लिए सूरज सिंह को 5 लाख रुपये दिए थे.
इसे भी पढे़ं- नौकरी से निकाले जाने पर एक शख्स ने मौत को लगाया गले