अलीगढ़ : अलीगढ़ में श्री अक्रूर जी की जयंती को घरों में ही धूमधाम से मनाया गया. अक्रूर जयंती पर हर साल शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती थी, लेकिन देश व्यापी लॉक डाउन के चलते शोभा यात्रा नहीं निकाली गई. घरों में ही दीप जला कर पूजा की गई .
वार्ष्णेय युवा संगठन के उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय ने बताया कि विगत वर्षों में 11अप्रैल को श्री अक्रुर जी महाराज की भव्य शोभायात्रा शहर के साथ साथ अन्य इलाकों में भी निकाली जाती रही है. जिसमें समाज़ के सभी वर्ग के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन लागू है. अतः श्री अक्रुरजी महाराज की शोभायात्रा नही निकाली जा सकी. ऐसे में समाज़ के लोगों ने अपने अपने घरों में पाँच दीपक जलाकर श्री अक्रुर जी महाराज की स्तुति गाकर जयंती कार्यक्रम को मनाया गया .
मोती मिल कम्पाउन्ड स्थित समाजसेवी राजा राम मित्र जी के निवास पर भी अक्रूर जी के चित्र के समक्ष दीपक जलाए गए. अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र कुमार गुप्ता व साथ में महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा कमलेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से इन्द्रकमल मन्दिर में स्थापित श्री अक्रूर जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया.