अलीगढ़: शहर के जमालपुर क्षेत्र के मौलाना आजाद नगर इलाके में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी की एक नुक्कड सभा हुई. पार्टी के जिला अध्यक्ष गुफरान नूर ने कहा कि दलित मुस्लिम साथ चलेगा, बाबर जैसा राज चलेगा. अलीगढ़ में 22 और 23 जनवरी को होने वाली धर्म संसद को लेकर AIMIM पार्टी विरोध कर रही है, जिसे लेकर 5 दिनों पूर्व भी AIMIM के जिलाध्यक्ष ने जिला कलेक्ट्रेट में एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा था.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद नगर इलाके में शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने एक नुक्कड़ सभा आयोजित की. इसमें मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए. हरिद्वार धर्म संसद की प्रतिक्रिया में AIMIM जिला अध्यक्ष गुफरान नूर ने 'दलित मुस्लिम साथ चलेगा बाबर जैसा राज चलेगा' के नारे लगवाए और कहा कि बाबर गलत नहीं था, बाबर जैसा शासन होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: गोंडा में अखिलेश यादव ने सीएम योगी के खिलाफ उगली आग, कहा- भाजपा के सदस्य नहीं हैं आदित्यनाथ
धर्म संसद में एक पक्ष को काटने की बात होती है. दलितों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, अत्याचार किया जाता है. उसी को लेकर एक नुक्कड़ सभा थी. इसमें हम बोल रहे थे अगर दलित और मुस्लिम आपस में मिल जाए तो हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री अपना बन जाए तो फिर यह जो दबे कुचले लोग हैं इन पर अत्याचार नहीं होगा. इसको लेकर हमने एक नुक्कड़ मीटिंग की थी. दलित भी साथ हैं और मुसलमान भी हमारे साथ हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप