अलीगढ़: एएमयू में हुए बवाल के बाद आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद ने कैंपस के अंदर दौरा किया. घटना के बाद से वह अलीगढ़ में ही हैं. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण जगहों पर फोर्स की तैनाती की गई है. साथ ही कहा कि एएमयू के अंदर बाहरी लोगों का प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा.
एडीजी अजय आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि एएमयू घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है और कुछ छात्रों की गिरफ्तारी भी की गई है. वहीं इस सवाल पर कि एएमयू में फोर्स कब तक तैनात रहेगी, उन्होंने कहा कि अभी कोई टाइम लाइन नहीं है, लेकिन शहर में तनाव के चलते फोर्स लगाई गई है और बाहर से भी पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के लिए बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून: अलीगढ़ में विरोध प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए छात्रों को छोड़ने की मांग
एडीजी अजय आनंद ने बताया कि एएमयू प्रशासन की तरफ से हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं और विश्वविद्यालय में 5 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है.