अलीगढ़: जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक में सभी मजिस्ट्रेट के फीडबैक पर जिलाधिकारी ने बाजार खोलने के समय में बदलाव किया है. बता दें कि सुबह 7 से 11 बजे तक के समय में बदलाव किया गया है.
अब सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही शहर में बाजार खुलेंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर महावीरगंज, बारहद्वारी, कनवरीगंज, छिपैटी इलाके को तत्काल प्रभाव से बन्द किया गया है. वहीं यहां केवल मेडिकल स्टोर की दुकानें खुलेंगी.
महावीरगंज, कनवरी गंज, बारहद्वारी, छिपैटी के सब्जी विक्रेता, किराना स्टोर्स विक्रेताओं को नुमाइश ग्राउंड में निःशुल्क दुकानें मिलेंगी. दुकानों के आवंटन के लिए एडीएम सिटी राकेश मालपाणी व नुमाइश बाबू पीयूष साराभाई को डीएम ने निर्देश दे दिए हैं.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन ने की कार्रवाई