ETV Bharat / state

अलीगढ़: AMU में उपद्रव कराने वाले आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल

यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कैंपस में 15 दिसंबर 2019 में जमकर बवाल हुआ था. इस मामले में 6 लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए थे. बवाल कराने वाले आरोपी शलजील उस्मानी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

सीएए प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सीएए प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:45 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर 2019 को हुए बवाल के मास्टरमाइंड शरजील उस्मानी को पुलिस ने आजमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शरजील उस्मानी को अलीगढ़ कोर्ट में पेश किया. एटीएस की टीम ने आजमगढ़ से शरजील को गिरफ्तार किया था. वहीं अलीगढ़ पुलिस शरजील को लेने के लिए आजमगढ़ गई थी. अलीगढ़ कोर्ट में पेशी के बाद शरजील को जेल भेज दिया गया है.

सीएए और एनआरसी के विरोध में 15 दिसम्बर को एएमयू में शरजील उस्मानी पर उपद्रव कराने का आरोप है. साथ ही थाना सिविल लाइन में भी शरजील के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं.

स्टूडेंट एक्टिविस्ट शरजील उस्मानी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सीएए व एनआरसी के विरोध प्रदर्शनों में बढ़-चढ़कर भाग लिया था. 15 दिसंबर को एएमयू कैंपस में बवाल हुआ था, जिसमें शरजील उस्मानी सहित एएमयू के 6 से अधिक छात्र नेताओं के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया था. इससे पहले एएमयू के छात्र नेता आमिर मिंटो व पूर्व कैबिनेट सदस्य फरहान जुबैरी को पुलिस गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज चुकी है.

हालांकि 15 दिसम्बर को हुए बवाल मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहले से ही जांच कर रहा है, जिसका मामला हाईकोर्ट में भी है. एएमयू में 15 दिसंबर 2019 के बवाल में शामिल कई छात्र नेता अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी अनिल समानिया ने बताया कि शरजील उस्मानी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. उन्होंने बताया कि दिसम्बर व जनवरी में सीएए व एनआरसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन व हिंसक गतिविधियों में शरजील शामिल था, जिसके तहत थाना सिविल लाइन में चार मुकदमे दर्ज हैं.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर 2019 को हुए बवाल के मास्टरमाइंड शरजील उस्मानी को पुलिस ने आजमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शरजील उस्मानी को अलीगढ़ कोर्ट में पेश किया. एटीएस की टीम ने आजमगढ़ से शरजील को गिरफ्तार किया था. वहीं अलीगढ़ पुलिस शरजील को लेने के लिए आजमगढ़ गई थी. अलीगढ़ कोर्ट में पेशी के बाद शरजील को जेल भेज दिया गया है.

सीएए और एनआरसी के विरोध में 15 दिसम्बर को एएमयू में शरजील उस्मानी पर उपद्रव कराने का आरोप है. साथ ही थाना सिविल लाइन में भी शरजील के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं.

स्टूडेंट एक्टिविस्ट शरजील उस्मानी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सीएए व एनआरसी के विरोध प्रदर्शनों में बढ़-चढ़कर भाग लिया था. 15 दिसंबर को एएमयू कैंपस में बवाल हुआ था, जिसमें शरजील उस्मानी सहित एएमयू के 6 से अधिक छात्र नेताओं के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया था. इससे पहले एएमयू के छात्र नेता आमिर मिंटो व पूर्व कैबिनेट सदस्य फरहान जुबैरी को पुलिस गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज चुकी है.

हालांकि 15 दिसम्बर को हुए बवाल मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहले से ही जांच कर रहा है, जिसका मामला हाईकोर्ट में भी है. एएमयू में 15 दिसंबर 2019 के बवाल में शामिल कई छात्र नेता अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी अनिल समानिया ने बताया कि शरजील उस्मानी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. उन्होंने बताया कि दिसम्बर व जनवरी में सीएए व एनआरसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन व हिंसक गतिविधियों में शरजील शामिल था, जिसके तहत थाना सिविल लाइन में चार मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.