अलीगढ़: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी प्रत्याशी सतीश शर्मा के समर्थन में हमदर्द नगर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान संजय सिंह ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री के लिए अमर्यादित शब्द कहे. संजय सिंह ने कहा कि जो कोई मोदी जी के खिलाफ बोलता है, वह देशद्रोही कहा जाता है और उसे पाकिस्तान भेजने की बात कही जाती है. संजय सिंह ने पीएम मोदी और अमित शाह को रंगा और बिल्ला कहते हुए कहा कि इन्हें पाकिस्तान नहीं भेजेंगे, दोनों की जमानत जब्त करा कर वापस गुजरात भेजेंगे.
अपने भाषण में संजय सिंह ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को करीब 5 से 6 बार रंगा और बिल्ला कहा. वहीं पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर कहा कि किसी दूसरे पार्टी के नेता के बारे में पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह बात कही होती, तो भाजपा और आरएसएस के लोग विरोध कर रहे होते. उन्होंने कहा कि जिस देश के 400 आतंकी मार दिए, लड़ाकू विमान मार गिराये हों, वह प्रधानमंत्री इमरान खान नरेंद्र मोदी को क्यों प्रधानमंत्री बनाना चाहता है. इनके पीछे क्या गोपनीय डील हुई है? संजय सिंह ने स्लोगन कहते हुए कहा कि पाकिस्तान में मच गया शोर, नरेंद्र मोदी वंस मोर. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाह रहा है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें.
मोदी जी ने देशवासियों को मूर्ख बनाया है
कांग्रेस पर भी संजय सिंह हमलावर दिखे और कहा कि देश की राजनीति में चंद परिवारों का कब्जा है और इसे हटाने का काम जनता करेगी. पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक चंद परिवार का देश की राजनीति पर कब्जा है. उन्होंने कहा परिवारवाद की पार्टियां करोड़पति बनती जा रही हैं और जनता कंगाल होती जा रही है. उन्होंने अपील की कि देश की तकदीर बदलनी है तो प्राइवेट लिमिटेड पार्टियों पर ताला लगाना होगा. सरकारी नौकरी के नाम पर युवाओं को पकौड़ा बेचने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलाह देते हैं, लेकिन अगर विधायक, सांसद, मंत्री और अमित शाह का बेटा पकौड़ा बेचने का ठेला लगा ले, तो युवा भी लगा लेंगे. नोटबंदी पर संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी को लगा कि अंबानी और अडानी के पास काला धन नहीं है बल्कि महिलाओं की संदूकों में काला धन है. मोदी जी ने देशवासियों को मूर्ख बनाया है.
कांग्रेस और आप गठबंधन के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा को क्यों नहीं रोकना चाहती है, यह समझ से परे है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा को रोकने की जरूरत है, जो देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए खतरा बन चुकी है. उन्होंने कहा कि जहां पर विपक्ष मजबूत है, वहीं कांग्रेस लड़ रही है. अली और बजरंगबली के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के लोगों ने काम नहीं किया है. इसलिए नकली बात करते हैं. कभी बजरंगबली को दलित बताते हैं और फिर अली और बजरंगबली की बात पर आ जाते हैं. इनको मुद्दे की बात करनी चाहिए. बिजली, पानी, सुरक्षा पर क्या किया? इस पर आदित्यनाथ योगी जवाब नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि हर चुनाव में एक नकली मुद्दा लेकर चले आते हैं, लेकिन जनता इस बात को समझ रही है और मुद्दों पर वोट करेगी.