अलीगढ़: जिले के में थाना खैर के रतनपुर गांव में 13 अप्रैल को एक भाई ने अपने भाई की फावड़े से काटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी भाई सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भाई रामरूप के साथ मिलकर शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने वाले जयपाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
13 अप्रैल को मां के साथ मारपीट करने पर बड़े भाई पंजाबी की हत्या कर दी गई थी. हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाने का काम किया गया था. हालांकि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. इस घटना के आरोपी रामरूप, जयपाल, मुंशी, बंटी, बब्बू, वीरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: बड़े भाई ने की मां के साथ मारपीट, छोटा भाई बड़े भाई को फावड़े से काट डाला
पुलिस ने खुलासे में बताया कि बड़ा भाई पंजाबी मां के साथ मारपीट करता था. इसलिये छोटे भाई रामरूप ने फावड़ा मारकर गौमत चौराहे के करीब प्रकाश हलवाई की दुकान के सामने हत्या कर दी थी. इसमें मुख्य आरोपी छोटा भाई रामरूप व हत्या का साक्ष्य मिटाने में जयपाल भी शामिल था.
पुलिस ने रामरूप और जयपाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार प्रकाश हलवाई की दुकान के पास से इन दोनों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी रामरूप की निशानदेही पर रक्त रंजित पैंट शर्ट बरामद किया गया है.