अलीगढ़: गांधी पार्क थाना क्षेत्र में एक युवती ने भक्ति में लीन होकर भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ विवाह किया है. विवाह बाकायदा हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार कृष्ण भगवान की मूर्ति के संग सात फेरों के साथ हुआ. विवाह में दूर-दराज से आए सभी रिश्तेदार और परिजन भी मौजूद रहे. युवती का कहना है कि वह अब अपना पूरा जीवन भगवान कृष्ण की भक्ति में बिताएंगी.
बचपन से ही था भक्ति का शौक
गांधी पार्क थाना क्षेत्र के विकास लोक कॉलोनी में रहने वाली यमुना ने बुधवार को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार कृष्ण भगवान मुर्ति के साथ विवाह किया. इस बारे में यमुना का कहना है कि मुझें बचपन से ही कान्हा की भक्ति का बड़ा शौक था. मैं कान्हा जी के चरणों में ही जीवन बिताना चाहती हूं.
कभी किसी और का नहीं आया ख्याल
मैंने डबल एमए किया हुआ है, लेकिन कभी भी मेरे मन में किसी और का ख्याल नहीं आया और न कभी आएगा. परिवार वालों की पूरी सहमति से ये विवाह हुआ है. मुझे मोह माया छोड़कर सिर्फ कान्हा की भक्ति करनी है और कुछ नहीं.
यह भी पढ़ें: वाराणसी: प्रोफेसर फिरोज खान के समर्थन में उतरे BHU छात्र
इस विवाह से परिवार वालों को है खुशी
यमुना की मां का कहना है कि जैसे आम लड़के-लड़कियों की शादी होती है. वैसे ही मेरी बेटी ने कान्हा जी से शादी की है. हम सब इस बात से बहुत खुश हैं. यमुना की इस विवाह में पूरा परिवार पूरी खुशी के साथ शरीक हुआ है. किसी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है.