अलीगढ़: जिले में लॉकडाउन के दौरान काम करने वाले डाक्टरों के भोजन का बिल अटक गया है. मार्च माह में शहर के होटलों में 84 डाक्टरों के 28 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. इस अवधि का खाने का बिल करीब 50 लाख रुपये का है. योगी सरकार ने इन बिलों का भुगतान करने से इनकार कर दिया है. दरअसल कमिश्नरी में कोरोना मामले की मंडलीय समीक्षा बैठक में यह मुद्दा उठा था, जिसमें अपर मुख्य सचिव चिकित्सा रजनीश दुबे हैरान रह गए. शासनादेश का हवाला देकर उन्होंने भुगतान से पल्ला झाड़ लिया. अब 50 रुपये के भोजन के हिसाब से भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया गया है.
उन्होंने शासनदेश का भी हवाला दिया. ये भी कहा गया कि जेएन मेडिकल कॉलेज केन्द्र के अधीन है. इसलिए भुगतान राज्य सरकार की तरफ से नहीं किया जाएगा. इसको लेकर एएमयू प्रशासन सकते में आ गया है, क्योंकि कुछ डॉक्टर मेडिकल कॉलेज से भी जुड़े थे. इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी भानु प्रताप सिंह कल्याणी ने कहा है कि प्रमुख सचिव के सामने मामला उठा था. उन्होंने कहा है कि खाने का भुगतान राज्य सरकार नहीं करेगी.