ETV Bharat / state

अलीगढ़: हरदुआगंज पावर हाउस में फंसे 800 मजदूर, घर भेजने की कर रहे मांग - workers stuck in harduaganj power house

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज पावर हाउस में दूसरे राज्यों से आए मजदूर लॉकडाउन में फंस गए हैं. पिछले 45 दिनों से फंसे यह मजदूर अब अपने घर वापस जाने की मांग कर रहे हैं.

800 workers stuck in harduaganj power house due to lockdown in aligarh
धरने पर बैठे मजदूर.
author img

By

Published : May 11, 2020, 9:02 PM IST

अलीगढ़: जिले के हरदुआगंज पावर हाउस के बाहर गेट पर सभी मजदूर धरने पर बैठ गए और घर जाने की मांग करने लगे. प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची और इन्हें समझा-बुझाकर शांत करवाया. पुलिस ने सभी मजदूरों को आश्वासन देते हुए कहा कि बिहार सरकार को पत्र भेजा गया है. जल्द ही सभी को घर पहुंचाया जाएगा.

घर जाने का मांग कर रहे मजदूर.

दरअसल, लॉकडाउन के चलते जिले में करीब 800 से अधिक मजदूर फंसे हुए हैं. ऐसे में मजदूरों का राशन अब खत्म हो गया है. मजदूर अब अपने घर लौटना चाह रहे हैं. इसको लेकर वह तीन से चार बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी आवाज प्रशासन तक नहीं पहुंची है.

इनमें बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मजदूर शामिल हैं. पावर प्लांट में काम करने के लिए यह दूसरे राज्यों से यहां आए थे. मजदूरों के प्रदर्शन को देखते हुए पावर हाउस पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

लॉकडाउन के तीसरे चरण में मजदूरों का बुरा हाल है. यहां तक कि कोई मजदूर बीमार पड़ जाता है तो कोई उसे पूछने भी नहीं आता है. पावर हाउस में फंसे मजदूर अशोक सहाय का कहना है कि उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं बचे हैं. प्रशासन भी घर जाने में कोई मदद नहीं कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, मेडिकल स्टॉफ को आवाजाही में न हो परेशानी

अलीगढ़: जिले के हरदुआगंज पावर हाउस के बाहर गेट पर सभी मजदूर धरने पर बैठ गए और घर जाने की मांग करने लगे. प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची और इन्हें समझा-बुझाकर शांत करवाया. पुलिस ने सभी मजदूरों को आश्वासन देते हुए कहा कि बिहार सरकार को पत्र भेजा गया है. जल्द ही सभी को घर पहुंचाया जाएगा.

घर जाने का मांग कर रहे मजदूर.

दरअसल, लॉकडाउन के चलते जिले में करीब 800 से अधिक मजदूर फंसे हुए हैं. ऐसे में मजदूरों का राशन अब खत्म हो गया है. मजदूर अब अपने घर लौटना चाह रहे हैं. इसको लेकर वह तीन से चार बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी आवाज प्रशासन तक नहीं पहुंची है.

इनमें बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मजदूर शामिल हैं. पावर प्लांट में काम करने के लिए यह दूसरे राज्यों से यहां आए थे. मजदूरों के प्रदर्शन को देखते हुए पावर हाउस पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

लॉकडाउन के तीसरे चरण में मजदूरों का बुरा हाल है. यहां तक कि कोई मजदूर बीमार पड़ जाता है तो कोई उसे पूछने भी नहीं आता है. पावर हाउस में फंसे मजदूर अशोक सहाय का कहना है कि उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं बचे हैं. प्रशासन भी घर जाने में कोई मदद नहीं कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, मेडिकल स्टॉफ को आवाजाही में न हो परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.