अलीगढ़: जिले में सार्वजनिक शौचालय को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. इस घटना में लाठी-डंडे के साथ पथराव भी हुआ. घटना में प्रधान सहित कई लोग घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा भेजा गया है. गांव के प्रधान की हालत गंभीर होने पर जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. घटना थाना गंगीरी के गालिब नगर इलाके की है.
शौचालय निर्माण की जगह को लेकर हुआ विवाद
शौचालय बनाने को लेकर गांव के ही यादराम और प्रधान भंवरपाल में झगड़ा हो गया था. सोमवार को विवाद हुआ, जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति भंग के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वहीं मंगलवार को एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. इस दौरान दोनों के बीच गाली-गलौज हो गई. मामला बढ़ते-बढ़ते पथराव पर पहुंच गया और लाठी-डंडे चलने लगे. घटना में प्रधान भंवर पाल और उनके साथी सोमवती, लज्जाराम, नरेंद्र और मुकेश घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से चंद्रभान और राधा घायल हो गए.
शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव में फोर्स
गंगीरी के थाना प्रभारी प्रमेंन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए छर्रा के सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया. हालांकि प्रधान भंवर पाल की गंभीर हालत को देखकर अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी दोनों तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स लगा दी गई है.