ETV Bharat / state

अलीगढ़: 65 साल के आरएसएस नेता कोरोना को मात दे कर लौटे घर - corona updates news in aligarh

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आरएसएस नेता श्याम जी कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. 65 वर्षीय श्याम जी का जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. श्याम जी को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर डॉक्टरों ने पुष्प वर्षा कर उन्हें विदाई दी.

etv bharat
कोरोना वायरस
author img

By

Published : May 22, 2020, 10:19 PM IST

अलीगढ़: जिले के मानिक चौक निवासी आरएसएस नेता श्याम जी जेएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना से जंग जीत गए हैं. श्याम जी 65 साल के हैं. श्माय जी के स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर डॉक्टरों ने पुष्प वर्षा कर उनकी विदाई की. श्याम जी का इलाज अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.

श्याम जी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सारी व्यवस्थाएं हैं. काफी मरीज ठीक होकर जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों का आभार जताया. वहीं घर पहुंचने पर भी लोगों ने जय श्री राम के नारे के साथ फूलों से उनका स्वागत किया.


देश के सच्चे राष्ट्र भक्त हैं कोरोना वारियर्स
आरएसएस नेता श्याम जी ने बताया कि, इलाज के दौरान कई बार इनकी स्थिति बिगड़ी, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचा लिया और अब वो पूरी तरह स्वस्थ हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि, मेडिकल कॉलेज के हेड सहित डॉक्टर रोजाना मरीज का हालचाल लेते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, कोरोना काल में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी सहित अस्पताल का पूरा स्टॉफ पूरी लगन से देश की सेवा कर रहा है. ये लोग सच्चे राष्ट्र भक्त हैं. मैं इन सभी का चरण वंदन करता हूं.

नोडल अधिकारी और माइक्रोबायोलोजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. हारिस एम खान ने बताया कि श्याम जी का उपचार प्रो. एम. शमीम, प्रो.भार्गव और डॉ. नफीस ने किया. मरीज को अस्पताल से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की और कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की गति में तेजी आने पर संतोष व्यक्त किया.

अलीगढ़: जिले के मानिक चौक निवासी आरएसएस नेता श्याम जी जेएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना से जंग जीत गए हैं. श्याम जी 65 साल के हैं. श्माय जी के स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर डॉक्टरों ने पुष्प वर्षा कर उनकी विदाई की. श्याम जी का इलाज अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.

श्याम जी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सारी व्यवस्थाएं हैं. काफी मरीज ठीक होकर जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों का आभार जताया. वहीं घर पहुंचने पर भी लोगों ने जय श्री राम के नारे के साथ फूलों से उनका स्वागत किया.


देश के सच्चे राष्ट्र भक्त हैं कोरोना वारियर्स
आरएसएस नेता श्याम जी ने बताया कि, इलाज के दौरान कई बार इनकी स्थिति बिगड़ी, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचा लिया और अब वो पूरी तरह स्वस्थ हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि, मेडिकल कॉलेज के हेड सहित डॉक्टर रोजाना मरीज का हालचाल लेते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, कोरोना काल में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी सहित अस्पताल का पूरा स्टॉफ पूरी लगन से देश की सेवा कर रहा है. ये लोग सच्चे राष्ट्र भक्त हैं. मैं इन सभी का चरण वंदन करता हूं.

नोडल अधिकारी और माइक्रोबायोलोजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. हारिस एम खान ने बताया कि श्याम जी का उपचार प्रो. एम. शमीम, प्रो.भार्गव और डॉ. नफीस ने किया. मरीज को अस्पताल से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की और कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की गति में तेजी आने पर संतोष व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.