अलीगढ़: जनपद में शादी समारोह में नेग मांगने पहुंचे किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों में जमकर लात घुंसे और लाठी-डंडे चले. जिसमें दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मंगलवार शाम थाना सासनी गेट के आगरा रोड स्थित मैरिज हाल की है.
नेग मांगने पर बढ़ा विवाद
आगरा रोड स्थित एक मैरिज हॉल में शादी समारोह चल रहा था. जहां दो गुट नेग मांगने पहुंच गये. नेग मांगने का किन्नरों का क्षेत्र बंटा होता है. बताया जा रहा है 25 वर्षों से इस क्षेत्र पर रिंकी किन्नर का कब्जा है. वही दूसरे क्षेत्र के किन्नर आगरा रोड इलाके में नेग मांगने पहुंच गए. इस दौरान वहां किन्नरों का दूसरा गुट भी आ गया और इलाके पर अपने अधिकार होने का दावा करने लगा. लेकिन दोनों गुटों में विवाद बढ़ गया और हाथापाई और गाली-गलौज दोनों पक्षों में हो गया. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ से 6 लोग घायल हुए हैं.
घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती
मारपीट में एक पक्ष से आशु, रिंकी, अंजलि और दूसरे पक्ष से शब्बू, मोना, करिश्मा सहित छह लोग घायल हुए हैं. जिनका जिला मलखान सिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढे़ं- 'बधाई' के लिए लड़ाई, किन्नर ने पुलिस से गुहार लगाई