अलीगढ़ः थाना अकराबाद (Thana Akrabad) क्षेत्र के कस्बा कोडियागंज में आलू की फसल को बचाने के लिए खेत के चारों तरफ लगाए गए लोहे के तारों में बिजली का करंट की वजह से 5 नील गायों की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर नील गायों का पोस्टमार्टम कराया. वहीं, पुलिस ने पड़ोसी खेत के मालिक की तहरीर पर खेत के चारों तरफ लोहे के तार लगाकर हाईटेंशन लाइन का करंट छोड़ने वाले किसान के खिलाफ तहरीर दी है.
सोमवार को थाना अकराबाद (Thana Akrabad) क्षेत्र के कस्बा कोडियागंज के जंगलों खेतों में आलू की फसल को बचाने के लिए एक किसान खेत के चारों तरफ लोहे के कटीले तारों में बिजली का हाईटेंशन लाइन का करंट छोड़ा था. जहां खेत में आए 5 नील गायों की बिजली के करंट से चिपक कर मौके पर ही मौत हो गई. नील गायों की मौत के बाद किसान उन्हें सरसों की फसल में छुपा रहा था. सूचना पर सीओ बरला भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को देखकर आरोपी किसान मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने पांचों नील गायों के शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस द्वारा पशु चिकित्सकों को मौके पर बुलाकर सभी मृतक नील गायों का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने सभी मृत नील गायों को जेसीबी मशीन से जमीन में गड्ढा खोदवा कर दफन करा दिया गया. वहीं, सरसों की फसल उगाने वाले पड़ोसी खेत के मालिक ने आलू की फसल के चारों तरफ लोहे के कटीले तार लगाकर करंट छोड़ने वाले किसान को नील गायों की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मौके से फरार हुए किसान की तलाश कर रही है. पुलिस किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- वरुण गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की चर्चा पर कांग्रेस ने कही ये बात