अलीगढ़: जिले में सरकारी राशन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. नगला पटवारी के फोर्ट कॉलोनी में राशन की कालाबाजारी की शिकायत पर छापामार कार्रवाई की गई. इसमें सिटी मजिस्ट्रेट के साथ आपूर्ति विभाग और मंडी समिति के अधिकारी भी शामिल थे. नगला पटवारी के नवनिर्मित मकान से छापे के दौरान करीब 400 बोरी राशन का चावल बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि यह सरकारी राशन नवनिर्मित बंद मकान में बोरों में रखा था. पूर्ति विभाग ने सरकारी राशन का चावल होने की पुष्टि की है. हालांकि मकान किसका है और सरकारी राशन कैसे बंद मकान में पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़े-कालाबाजारी की भेंट चढ़ा गरीबों का निवाला
एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर राशन के कालाबाजारी की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई. इसमें करीब 400 बोरी सरकारी चावल मिला. उन्होंने बताया कि मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला हैं, लेकिन देखने से लग रहा है कि अवैध तरीके से चावल रखा गया था. किसी ने चावल पर मालिकाना हक नहीं जताया है. इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप