अलीगढ़ : जिले में पुलिस ने लोगों की गोपनीय जानकारी हासिल करके ठगी करने वाले 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कहकर गोपनीय जानकारी प्राप्त कर लेते थे. बाद में इस जानकारी का उपयोग करके लोगों को चूना लगाते थे.
अलीगढ़ एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने रविवार को इसका खुलासा किया. बता दें, कि अलीगढ़ के गांधी पार्क इलाके में ठगी करने वाले गिरोह की शिकायत पुलिस को मिली थी. थाना गांधी पार्क में संजय गुप्ता ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर करीब 53 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ठगी करने वालों की तलाश कर रही थी.
क्राइम ब्रांच और थाना गांधी पार्क पुलिस ने सर्विलांस के सहारे और मुखबिर के माध्यम से जालसाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफॉस किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कहकर लोगों को चंगुल में फंसाते थे, उसके बाद एप्प के माध्यम से लोगों के खाते से ऑनलाइन ठगी करते थे. पुलिस ने रविवार को छर्रा पुल के पास से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें किशन कश्यप, अनूप कुमार, देवराज, कुलदीप शामिल हैं.
पकड़े गए आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, 45 सिम, 5 एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड की जानकारी संबंधी दस्तावेज बरामद हुए हैं. पूछताछ में गिरोह के सरगना किशन कश्यप ने बताया कि गिरोह के लोग विभिन्न स्रोतों से क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल करते थे. उसके बाद लोगों को कॉल करके क्रेडिट लिमिट बढ़ाने ऑफर देते थे. ठगी की इस प्रक्रिया में वह लड़कियों से कॉल करवाकर लोगों को फंसाते थे. उसके बाद मोबिविंक मर्चेंट ऐप के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर लेते थे.
एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि ठगी करने वाले गिरोह के 4 शातिरों को साइबर क्राइम ब्रांच ने दबोचा है. पुलिस इनके अन्य राज्यों में फैले गिरोह के साथियों की तलाश कर रही है. इस गिरोह में शामिल 2 आरोपी दिल्ली के और 2 आरोपी अमरोहा के रहने वाले हैं. इनका अलीगढ़ आना-जाना था. अलीगढ़ में किन-किन लोगों से इस गिरोह का संपर्क है, इसकी जांच की जा रही है.
इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी बवाल में दो की मौत, गोरखपुर में सीएम का सभी कार्यक्रम रद्द, लखनऊ लौटे योगी