अलीगढ़: जिले में कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है. शनिवार को जिले में 34 और नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार से जनपद में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 754 पहुंच गया है. वहीं जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिले में अब मरने वालों का आंकड़ा 26 है.
यहां मिले संक्रमित
41 वर्षीय जे.के.सीमेंट का असिटेंट मैनजर, डिस्ट्रिक कोर्ट के दो बाबू क्रमशः 58 वर्षीय, 58 वर्षीय और एक 41 वर्षीय दस्तगी, एग्रीकल्चर विभाग से 55 वर्षीय इंस्पेक्टर और 55 वर्षीय कनिष्ठ बाबू, भगवान गढ़ी से 11 वर्षीय किशोरी, जवां से 60 वर्षीय महिला, आजाद नगर से 15 वर्षीय युवती, पला साहिबा बाद से 10 लोग क्रमशःव 53 वर्षीय महिला, 58 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए हैं.
अम्बेडकर नगर से 65 वर्षीय बुजुर्ग, 6 लोग जट्टारी से क्रमशः 40 वर्षीय व्यक्ति, 35 वर्षीय व्यक्ति, 13 वर्षीय किशोर, 10 वर्षीय बालक, 40 वर्षीय व्यक्ति, 30 वर्षीय व्यक्ति, बुलंदशहर का 28 वर्षीय युवक, खैर बिसारा का 27 वर्षीय व्यक्ति, सासनी गेट आदर्श नगर का 5 साल का बालक, पिसावा मीरपुर दाहोड़ की 36 वर्षीय महिला, बमनोई की 34 वर्षीय महिला, कगिरणी गेट भगवान नगर का 50 वर्षीय व्यक्ति, छर्रा का 27 वर्षीय व्यक्ति, इसके अलावा शुक्रवार देर रात 56 वर्षीय व्यक्ति महेन्द्र नगर का व्यक्ति जांच में कोरोना संक्रमित आए हैं. वहीं 8 जुलाई को संक्रमित आए बीमा नगर सूतमील के 45 वर्षीय व्यक्ति की आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई है.
जनपद में 275 एक्टिव केस
अब तक जनपद में कोविड मरीजों का आंकड़ा कुल 754 हो गया है. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या जनपद में 26 हो गई है. जनपद में कुल 275 एक्टिव केस हैं और 453 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक संक्रमितों के परिवार के अन्य सदस्यों और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन के आदेश पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है.
पुलिस ने किया चालान
शनिवार को लॉकडाउन के दौरान पुलिस की तरफ से बिना मास्क वालों का चालान किया गया. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में 782 लोगों का चालान किया गया. वहीं अनावश्यक बाहर घूमने वालों के 27 वाहन सीज किए गए और 514 लोगों का चालान किया गया.