ETV Bharat / state

बालाजी मंदिर दर्शन करने गए थे दंपति, चोरों ने 30 लाख के माल पर हाथ किया साफ - 30 लाख की चोरी

यूपी के अलीगढ़ में बालाजी मंदिर में दर्शन करने गए एक भट्ठा कारोबारी के घर में चोरों ने 30 लाख का माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.

सोने चांदी और नकदी पर हाथ किया साफ.
सोने चांदी और नकदी पर हाथ किया साफ.
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 3:37 AM IST

अलीगढ़: जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. यहां चोरों ने भट्ठा कारोबारी के घर में घुसकर आधा किलो सोना, दो किलो चांदी और 5 लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. परिजनों की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची. इलाका पुलिस के साथ इंटेलिजेंट टीम,डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि घटना के समय भट्ठा कारोबारी दिलीप कुमार बालाजी के दर्शन के लिए मेंहदीपुर गए हुए थे.

थाना क्वार्सी क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में दिलीप कुमार का परिवार रहता है. दिलीप कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को बालाजी दर्शन करने के लिए गए थे. घर की रखवाली के लिए उनके दो बच्चे घर पर ही थे. बेटा काव्य और बेटी आशी शनिवार की रात सोने के लिए मामा के घर राज अपार्टमेंट चले गए. देर रात चोर घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गए.रविवार दोपहर बेटा काव्य जब घर पर पहुंचा तो कमरे में सामान फैला मिला. यह देखकर उसके होश उड़ गए. घर के अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. अलमारी भी खुली पड़ी थी. अलमारी में रखा सारा गोल्ड, सिल्वर और नगदी भी गायब थी.जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये हैं. काव्य ने अपने मामा को फोन कर इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और रिश्तेदार पहुंच गए. इधर सूचना पाकर एसपी सिटी, सीओ सिविल लाइन पुलिस अमले सहित मौके पर पहुंचे. क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम साक्ष्य जुटाने में जुट गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

चोरो ने 30 लाख के माल पर हाथ किया साफ

एसपी सिटी कुलदीप गुणावत ने बताया कि पुलिस की चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. इंटेलिजेंस टीम व डॉग स्क्वायड की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

सोने चांदी और नकदी पर हाथ किया साफ.
सोने चांदी और नकदी पर हाथ किया साफ.

इसे भी पढ़ें- बैंक में दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, थैले में भरकर ले गया कैश

अलीगढ़: जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. यहां चोरों ने भट्ठा कारोबारी के घर में घुसकर आधा किलो सोना, दो किलो चांदी और 5 लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. परिजनों की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची. इलाका पुलिस के साथ इंटेलिजेंट टीम,डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि घटना के समय भट्ठा कारोबारी दिलीप कुमार बालाजी के दर्शन के लिए मेंहदीपुर गए हुए थे.

थाना क्वार्सी क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में दिलीप कुमार का परिवार रहता है. दिलीप कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को बालाजी दर्शन करने के लिए गए थे. घर की रखवाली के लिए उनके दो बच्चे घर पर ही थे. बेटा काव्य और बेटी आशी शनिवार की रात सोने के लिए मामा के घर राज अपार्टमेंट चले गए. देर रात चोर घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गए.रविवार दोपहर बेटा काव्य जब घर पर पहुंचा तो कमरे में सामान फैला मिला. यह देखकर उसके होश उड़ गए. घर के अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. अलमारी भी खुली पड़ी थी. अलमारी में रखा सारा गोल्ड, सिल्वर और नगदी भी गायब थी.जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये हैं. काव्य ने अपने मामा को फोन कर इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और रिश्तेदार पहुंच गए. इधर सूचना पाकर एसपी सिटी, सीओ सिविल लाइन पुलिस अमले सहित मौके पर पहुंचे. क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम साक्ष्य जुटाने में जुट गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

चोरो ने 30 लाख के माल पर हाथ किया साफ

एसपी सिटी कुलदीप गुणावत ने बताया कि पुलिस की चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. इंटेलिजेंस टीम व डॉग स्क्वायड की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

सोने चांदी और नकदी पर हाथ किया साफ.
सोने चांदी और नकदी पर हाथ किया साफ.

इसे भी पढ़ें- बैंक में दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, थैले में भरकर ले गया कैश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.