ETV Bharat / state

अलीगढ़: सामने से टकराया एक शख्स और पल भर में जेब से गायब हो गये दो लाख रुपये - 2 lakh rupees robbed of milk merchant in aligarh

अलीगढ़ जिले में बैंक से रुपए निकालकर ले जा रहे दूध व्यापारी से टप्पेबाज ने दो लाख रुपये पार कर लिए. टप्पेबाजी करने वाला युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

etv bharat
टप्पेबाजी कर दूध व्यापारी से दो लाख रुपए किये पार.
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 4:43 AM IST

अलीगढ़: जिले के इगलास थाना क्षेत्र के गांव कलुआ बैलोठ निवासी राकेश दूध का व्यापार करता है. व्यापारियों का भुगतान करने के लिए आज उसने पंजाब बैंक से दो लाख रुपये निकाले थे. बैंक से कुछ ही दूर पर जाने पर एक टप्पेबाज युवक ने राकेश को टक्कर मार दी और दो लाख रुपये जेब से निकालकर गायब हो गया. इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

टप्पेबाजी कर दूध व्यापारी से दो लाख रुपए किये पार.

एक मिनट में दो लाख गायब
पीड़ित राकेश ने बताया कि मैं पंजाब बैंक आया था 3 बजकर 15 मिनट पर मैंने दो लाख रुपये निकाले थे. दो-दो हजार के नोटों की गड्डी थी. मैंने पैंट की जेब में रखे और मैं वहां से अपने गांव के लिए निकला हूं. इतने में ही वह युवक मुझसे आकर टकराया है और टकराकर उसने मुझसे कहा कि भाई देख कर चला करो और बराबर में आकर उसने मेरी जेब से पैसे निकाल लिए. उसके ठीक एक मिनट बाद ही मुझे पता चला और मैं वापस आकर देखा तो वह मुझे दिखाई नहीं दिया. मैंने पुलिस को सूचना दी थी पुलिस आई थी बैंक में इंक्वायरी की थी. मैं उसकी F.I.R.. कराने आया हूं.

पीड़ित ने यह बताया है कि जो लड़का टकराया था वह बैंक में भी मिला था. सीसीटीवी फुटेज में उस लड़के के बारे में अभी हम लोग जानकारी कर रहे हैं और इसका मुकदमा लिख कर कार्रवाई जाएगी.
-अतुल शर्मा, एसपीआरए

अलीगढ़: जिले के इगलास थाना क्षेत्र के गांव कलुआ बैलोठ निवासी राकेश दूध का व्यापार करता है. व्यापारियों का भुगतान करने के लिए आज उसने पंजाब बैंक से दो लाख रुपये निकाले थे. बैंक से कुछ ही दूर पर जाने पर एक टप्पेबाज युवक ने राकेश को टक्कर मार दी और दो लाख रुपये जेब से निकालकर गायब हो गया. इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

टप्पेबाजी कर दूध व्यापारी से दो लाख रुपए किये पार.

एक मिनट में दो लाख गायब
पीड़ित राकेश ने बताया कि मैं पंजाब बैंक आया था 3 बजकर 15 मिनट पर मैंने दो लाख रुपये निकाले थे. दो-दो हजार के नोटों की गड्डी थी. मैंने पैंट की जेब में रखे और मैं वहां से अपने गांव के लिए निकला हूं. इतने में ही वह युवक मुझसे आकर टकराया है और टकराकर उसने मुझसे कहा कि भाई देख कर चला करो और बराबर में आकर उसने मेरी जेब से पैसे निकाल लिए. उसके ठीक एक मिनट बाद ही मुझे पता चला और मैं वापस आकर देखा तो वह मुझे दिखाई नहीं दिया. मैंने पुलिस को सूचना दी थी पुलिस आई थी बैंक में इंक्वायरी की थी. मैं उसकी F.I.R.. कराने आया हूं.

पीड़ित ने यह बताया है कि जो लड़का टकराया था वह बैंक में भी मिला था. सीसीटीवी फुटेज में उस लड़के के बारे में अभी हम लोग जानकारी कर रहे हैं और इसका मुकदमा लिख कर कार्रवाई जाएगी.
-अतुल शर्मा, एसपीआरए

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ में बैंक से रुपए निकालकर ले जा रहे दूध व्यापारी से टप्पेबाजो ने दो लाख रुपये पार कर दिए. पीड़ित दूध व्यापारी ने भुगतान करने के लिए बैंक से निकाले थे रुपए. टप्पेबाजी करने वाला युवक सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद. टप्पे बाज ने टक्कर मारकर दूध व्यापारी की जेब से निकालें दो लाख रुपए. टप्पेबाज मिनटों में रुपए लेकर हुआ गायब. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी. थाना इगलास क्षेत्र के गोंडा मोड की है घटना.


Body:दरअसल आपको बता दें, इगलास क्षेत्र के गांव कलुआ बैलोठ निवासी राकेश दूध का व्यापार करता है. व्यापारियों का भुगतान करने के लिए आज उसने पंजाब बैंक से दो रुपये निकाले थे, बैंक से निकल कुछ ही दूरी पर रास्ते में टप्पेबाज युवक ने टक्कर मार दी और दो लाख रुपये जेब से निकालकर कुछ ही मिनटों में गायब हो गया. जब इसकी सूचना पीड़ित दूध व्यापारी ने पुलिस को दी तो तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई.

पीड़ित राकेश ने बताया मैं पंजाब बैंक आया था 3 बजकर 15 मिनट पर मैंने दो लाख रुपये निकाले थे. दो-दो हजार के नोटों की गड्डी थी. मैंने पेंट की जेब में रखी और मैं वहां से निकला हूँ अपने गांव के लिए, गोंडा रोड के लिए. दूध का काम करता हूँ किसानों का पेमेंट था. मैं एसबीआई बैंक से थोड़ा ही आगे चला हूँ 50 कदम, इतने में ही वह मुझसे आकर टकराया है लड़का, टकराकर उसने मुझसे कहा है भाई देख कर चला चला करो और बराबर में आकर उसने मेरी जेब से पैसे निकाल लिये. उसके ठीक एक मिनट बाद ही मुझे पता चल गया है. मैं वापस हुआ हूँ, तो फिर मुझे दिखाई नहीं दिया है. मैंने थाने में पुलिस वालों को सूचना दी थी वह भी आए थे बैंक में इंक्वायरी की थी, मैं उसकी f.i.r. कराने आया हूँ.


Conclusion:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया इगलास थाना क्षेत्र में दूध व्यापारी है राकेश निवासी कलुआ बैलोठ थाना गोंडा का यह पीएनबी बैंक आया हुआ था. यहां से इसने पीएनबी से तकरीबन दो लाख रुपए निकालें, और यह निकालकर वहां से निकला है थोड़ी दूरी पर, इससे एक आदमी आकर टकराता है. उसके बाद इस का कहना है कि थोड़ी आगे जाकर इसको पता चला कि इसके जो पैसे थे दो लाख इसकी जेब में रखे हुए थे वह गायब हो गए हैं. अभी तक इसने यह बताया है कि वही लड़का जो टकराया था वह बैंक में भी मिला था, सीसीटीवी फुटेज में. उस लड़के के बारे में अभी हम लोग जानकारी कर रहे हैं और इसका मुकदमा लिख करके इसमें कार्रवाई की जाएगी.

बाईट- राकेश पीड़ित, दूध व्यापारी
बाईट- अतुल शर्मा, एसपीआरए -अलीगढ़

ललित कुमार, अलीगढ़
up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.