ETV Bharat / state

अलीगढ़: जिले में 11 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 115 - covid 19 latest update in aligarh

अलीगढ़ जिले में गुरुवार को आई रिपोर्ट में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है. कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों में 7 लोग ग्रामीण क्षेत्र से हैं जबकि 4 लोग शहरी क्षेत्र से हैं.

11 की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
11 की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
author img

By

Published : May 22, 2020, 8:30 AM IST

अलीगढ़: जिले में गुरुवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115 हो गई. वहीं 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 9 है. इस समय 51 एक्टिव केस हैं.

गांव में भी कोरोना ने दी दस्तक
जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. वहीं प्रवासी मजदूरों के कारण कोरोना ने शहरी क्षेत्रों के साथ गांवों में भी पैर पसारना शुरु कर दिया है. जिले की तहसील कोल, इगलास, अतरौली और गभाना तहसील से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. गुरुवार को 11 लोगों की आई रिपोर्ट में 7 ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं, बाकि के 4 लोग शहरी क्षेत्र के हैं. जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने इसकी पुष्टि की.

etv bharat
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव किया गया सील
सील किया गया गांवकोरोना संक्रमित पाए गए 7 लोग महाराष्ट्र से आए हैं और जनपद के चार अलग-अलग तहसीलों के रहने वाले हैं. वहीं तहसील इगलास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोरई गांव का रहने वाले एक प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी के अनुसार युवक नासिक में प्राइवेट नौकरी करता था, जो 15 मई को इगलास के शेल्टर होम में रोका गया था. 24 घंटे बाद थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद सैंपल लेकर उसके गांव भेज दिया. जिसे गांव के अंदर एक निजी स्कूल में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया था. गुरुवार को युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पूरे गांव को सील कर आसपास के इलाके को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

एक प्रवासी श्रमिक जो गोरई के रहने वाले हैं. वह नासिक में रहते थे. शिवदान सिंह इंटर कॉलेज शेल्टर होम में रोका गया था फिर उनकी सेैंपलिंग कराकर निर्देशानुसार किट उपलब्ध कराई जानी थी. वह उपलब्ध कराते हुए उन्हें घर भेज दिया था. बाद में जब सैंपलिंग की रिपोर्ट आई है तो उनका कोरोना पॉजिटिव मिला है. ऐसी दिशा में जो निर्देश हैं उसके अनुपालन में पूरे गोरई गांव को सील करा दिया गया है तथा उन्हें L1 सेंटर अतरौली भेज दिया गया है.
- अंजनी कुमार, एसडीएम, इगलास

अलीगढ़: जिले में गुरुवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115 हो गई. वहीं 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 9 है. इस समय 51 एक्टिव केस हैं.

गांव में भी कोरोना ने दी दस्तक
जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. वहीं प्रवासी मजदूरों के कारण कोरोना ने शहरी क्षेत्रों के साथ गांवों में भी पैर पसारना शुरु कर दिया है. जिले की तहसील कोल, इगलास, अतरौली और गभाना तहसील से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. गुरुवार को 11 लोगों की आई रिपोर्ट में 7 ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं, बाकि के 4 लोग शहरी क्षेत्र के हैं. जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने इसकी पुष्टि की.

etv bharat
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव किया गया सील
सील किया गया गांवकोरोना संक्रमित पाए गए 7 लोग महाराष्ट्र से आए हैं और जनपद के चार अलग-अलग तहसीलों के रहने वाले हैं. वहीं तहसील इगलास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोरई गांव का रहने वाले एक प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी के अनुसार युवक नासिक में प्राइवेट नौकरी करता था, जो 15 मई को इगलास के शेल्टर होम में रोका गया था. 24 घंटे बाद थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद सैंपल लेकर उसके गांव भेज दिया. जिसे गांव के अंदर एक निजी स्कूल में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया था. गुरुवार को युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पूरे गांव को सील कर आसपास के इलाके को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

एक प्रवासी श्रमिक जो गोरई के रहने वाले हैं. वह नासिक में रहते थे. शिवदान सिंह इंटर कॉलेज शेल्टर होम में रोका गया था फिर उनकी सेैंपलिंग कराकर निर्देशानुसार किट उपलब्ध कराई जानी थी. वह उपलब्ध कराते हुए उन्हें घर भेज दिया था. बाद में जब सैंपलिंग की रिपोर्ट आई है तो उनका कोरोना पॉजिटिव मिला है. ऐसी दिशा में जो निर्देश हैं उसके अनुपालन में पूरे गोरई गांव को सील करा दिया गया है तथा उन्हें L1 सेंटर अतरौली भेज दिया गया है.
- अंजनी कुमार, एसडीएम, इगलास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.