अलीगढ़: जिले में गुरुवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115 हो गई. वहीं 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 9 है. इस समय 51 एक्टिव केस हैं.
गांव में भी कोरोना ने दी दस्तक
जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. वहीं प्रवासी मजदूरों के कारण कोरोना ने शहरी क्षेत्रों के साथ गांवों में भी पैर पसारना शुरु कर दिया है. जिले की तहसील कोल, इगलास, अतरौली और गभाना तहसील से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. गुरुवार को 11 लोगों की आई रिपोर्ट में 7 ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं, बाकि के 4 लोग शहरी क्षेत्र के हैं. जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने इसकी पुष्टि की.
एक प्रवासी श्रमिक जो गोरई के रहने वाले हैं. वह नासिक में रहते थे. शिवदान सिंह इंटर कॉलेज शेल्टर होम में रोका गया था फिर उनकी सेैंपलिंग कराकर निर्देशानुसार किट उपलब्ध कराई जानी थी. वह उपलब्ध कराते हुए उन्हें घर भेज दिया था. बाद में जब सैंपलिंग की रिपोर्ट आई है तो उनका कोरोना पॉजिटिव मिला है. ऐसी दिशा में जो निर्देश हैं उसके अनुपालन में पूरे गोरई गांव को सील करा दिया गया है तथा उन्हें L1 सेंटर अतरौली भेज दिया गया है.
- अंजनी कुमार, एसडीएम, इगलास