ETV Bharat / state

शरारती तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़, प्रांगण में शराब पीने का विरोध करने पर पुजारी को पीटा - एत्मादपुर थाना क्षेत्र में मंदिर में तोड़फोड़

आगरा में मंदिर परिसर में शरारती तत्वों के शराब पीने का मामला सामने आया है. मना करने पर उन्होंने पुजारी के साथ मारपीट और मंदिर में तोड़फोड़ की है. फिलहाल मामले में कार्रवाई कर पुलिस ने माहौल गर्म होने से बचा लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 1:43 PM IST

आगरा: एत्मादपुर थाना क्षेत्र के खंदौली इलाके में शरारती तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की है. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से मामला शांत हो गया है. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में शराब पीने का विरोध करने पर युवक भड़क गए और मंदिर में तोड़फोड़ करने के साथ पुजारी की पिटाई की है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

गौरतलब है कि मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र के खंदौली, नाउ की सराय शाह का मामला है. यहां बादामी इंटर कॉलेज के पास बालाजी हनुमान जी का मंदिर है. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम मंदिर परिसर के पास नाजिम और गुलफाम शराब पी रहे थे. पुजारी उमेश ने मना किया तो दोनों युवको ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर पुजारी को घायल कर दिया. इसके बाद मंदिर में तोड़फोड़ की और हनुमान जी की प्रतिमा को गिरा दिया.

हो-हल्ला सुनकर मौके पर ग्रामीण एकजुट हो गए. ग्रामीणों को आता देख दोनों युवक पुजारी को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इधर हनुमान जी की प्रतिमा को पुन: स्थापित किया गया है और मामले को शांत कराया गया है.

यह भी पढ़ें- आजमगढ़: अराजक तत्वों ने तोड़ी मंदिर की प्रतिमा, भड़के ग्रामीण

थाना अध्यक्ष खंदौली आनंदवीर का कहना है कि शरारती तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की है. हालांकि प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ नहीं की है. मुकदमा दर्जकर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- हिंदू-मुस्लिम कारसेवकों ने मिलकर शुरू कराया शिव मंदिर का जीर्णोद्धार

आगरा: एत्मादपुर थाना क्षेत्र के खंदौली इलाके में शरारती तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की है. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से मामला शांत हो गया है. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में शराब पीने का विरोध करने पर युवक भड़क गए और मंदिर में तोड़फोड़ करने के साथ पुजारी की पिटाई की है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

गौरतलब है कि मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र के खंदौली, नाउ की सराय शाह का मामला है. यहां बादामी इंटर कॉलेज के पास बालाजी हनुमान जी का मंदिर है. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम मंदिर परिसर के पास नाजिम और गुलफाम शराब पी रहे थे. पुजारी उमेश ने मना किया तो दोनों युवको ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर पुजारी को घायल कर दिया. इसके बाद मंदिर में तोड़फोड़ की और हनुमान जी की प्रतिमा को गिरा दिया.

हो-हल्ला सुनकर मौके पर ग्रामीण एकजुट हो गए. ग्रामीणों को आता देख दोनों युवक पुजारी को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इधर हनुमान जी की प्रतिमा को पुन: स्थापित किया गया है और मामले को शांत कराया गया है.

यह भी पढ़ें- आजमगढ़: अराजक तत्वों ने तोड़ी मंदिर की प्रतिमा, भड़के ग्रामीण

थाना अध्यक्ष खंदौली आनंदवीर का कहना है कि शरारती तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की है. हालांकि प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ नहीं की है. मुकदमा दर्जकर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- हिंदू-मुस्लिम कारसेवकों ने मिलकर शुरू कराया शिव मंदिर का जीर्णोद्धार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.