आगरा. जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र में किचिन में चाय बनाते समय सिलेंडर फटने से युवक को मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे रहलई मार्ग स्थित मिथलेश इंडेन गैस सर्विस इरादत नगर की हैं. रहलई निवासी 32 वर्षीय वेद प्रकाश पुत्र राधेश्याम गैस गोदाम के बाहर बने कमरे में चाय बना रहा था. अचानक से छोटे वाले गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और फट गया. सिलेंडर फटने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
गैस गोदाम पर आई सिलेंडरों से भरी गाड़ी
गैस गोदाम पर मिले लोगों के अनुसार रविवार सुबह गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी आई थी. गाड़ी में आए स्टाफ और अन्य लोगों के लिए गोदाम के बाहर कमरे में चाय बनाते समय हादसा हुआ था.
मृतक युवक के बेटे का था जन्मदिन, घर पर चल रही थी पूजा पाठ
मृत युवक के दो मासूम बच्चे हैं. बढ़ी बेटी जाहन्वी 10 साल और बेटा आरव 7 साल के हैं. वेद प्रकाश के बेटे आरव का रविवार को जन्मदिन था. घर पर पूजा पाठ चल रही थी. युवक की मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें: पानी का गुब्बारा फेंकने से ऑटो हुआ अनियंत्रित, फिर जो हुआ देख दंग रह जाएंगे आप
थाना प्रभारी इरादत नगर अवधेश कुमार गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप