ETV Bharat / state

इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने लगाया पुलिस पर पिटाई का आरोप - आगरा खबर

आगरा जनपद के थाना जैतपुर कस्बा के एक ढाबा पर बीते दिनों अवैध शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. अचानक जेल में युवक की हालत बिगड़ गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. वहीं परिजनों ने पुलिस पर युवक की पिटाई का करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

इलाज के दौरान युवक की मौत
इलाज के दौरान युवक की मौत
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 2:16 AM IST

आगरा : जानकारी के अनुसार, थाना जैतपुर के थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह को 11 दिन पूर्व 25 मार्च को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कस्बा क्षेत्र के धन्ना होटल ढाबा के पीछे अवैध शराब बनाकर भरी जा रही है. जिस पर थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों के साथ ढाबा के पीछे खेत में छापेमारी की. पुलिस को दो व्यक्ति गैर प्रांत की अवैध शराब में यूरिया अपमिश्रित कर अवैध शराब तैयार करते मिले. पुलिस ने घेराबंदी कर एक अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ धन्ना निवासी नदगवां मार्ग कस्बा जैतपुर को दबोच लिया, तो वहीं दूसरा अभियुक्त सोनू पुत्र रामप्रकाश निवासी गांव गढ़वार थाना जैतपुर भागने में सफल रहा. मौके से पुलिस ने 105 अवैध देसी शराब के क्वार्टर सहित 10 खाली क्वार्टर एवं 250 ग्राम यूरिया बरामद की. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 272 व 60(1) आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया था.

युवक की मौत पर परिजनों ने उठाए पुलिस पर सवाल

'पुलिस की पिटाई से युवक की हुई है मौत'

अवैध शराब के मामले में पुलिस द्वारा जेल भेजे गए युवक धर्मेंद्र उर्फ धन्ना की संदिग्ध परिस्थितियों में 2 दिन पूर्व जेल में ही अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिस पर चिकित्सकों ने जेल से युवक को इलाज के लिए एसएन आगरा अस्पताल में भर्ती कराया. जेल प्रशासन द्वारा अभियुक्त के परिजनों को सूचित किया गया. मौके पर परिजन भी पहुंच गए. युवक की तबीयत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों द्वारा युवक धर्मेंद्र को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया. लेकिन रविवार देर रात को संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान युवक धर्मेंद्र की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है.

इलाज के दौरान युवक की मौत
युवक की मौत के बाद पुलिस पर उठे सवाल.
इसे भी पढ़ें- आयोग ने समीक्षा अधिकारी-2016 का परीक्षा परिणाम किया घोषित
इलाज के दौरान युवक की मौत
युवक की मौत के बाद पुलिस पर उठे सवाल.

पुलिस पर लगे आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक धर्मेंद्र की मौत पर परिजनों ने सवाल खड़े करते हुए जैतपुर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि धर्मेंद्र को पुलिस ने कुछ लोगों के कहने पर शराब के मामले में गलत फंसाया. उसकी जमकर पुलिस द्वारा पिटाई की गई थी, बाद में कार्रवाई कर जेल भेजा गया. अधिक पिटाई होने के कारण युवक की तबीयत बिगड़ी और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में परिजनों ने एसएसपी आगरा को पत्र भेजकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी पूर्वी अशोक के वेंकट ने बताया पुलिस पर आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की जांच के बाद पता चला है कि धर्मेंद्र की मौत रेबीज इंफेक्शन फैलने के कारण तबीयत बिगड़ने से हुई है जिसकी पूरी मेडिकल रिपोर्ट है. मौके पर टीम भेजकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है.

इलाज के दौरान युवक की मौत
युवक की मौत के बाद पुलिस पर उठे सवाल.

आगरा : जानकारी के अनुसार, थाना जैतपुर के थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह को 11 दिन पूर्व 25 मार्च को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कस्बा क्षेत्र के धन्ना होटल ढाबा के पीछे अवैध शराब बनाकर भरी जा रही है. जिस पर थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों के साथ ढाबा के पीछे खेत में छापेमारी की. पुलिस को दो व्यक्ति गैर प्रांत की अवैध शराब में यूरिया अपमिश्रित कर अवैध शराब तैयार करते मिले. पुलिस ने घेराबंदी कर एक अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ धन्ना निवासी नदगवां मार्ग कस्बा जैतपुर को दबोच लिया, तो वहीं दूसरा अभियुक्त सोनू पुत्र रामप्रकाश निवासी गांव गढ़वार थाना जैतपुर भागने में सफल रहा. मौके से पुलिस ने 105 अवैध देसी शराब के क्वार्टर सहित 10 खाली क्वार्टर एवं 250 ग्राम यूरिया बरामद की. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 272 व 60(1) आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया था.

युवक की मौत पर परिजनों ने उठाए पुलिस पर सवाल

'पुलिस की पिटाई से युवक की हुई है मौत'

अवैध शराब के मामले में पुलिस द्वारा जेल भेजे गए युवक धर्मेंद्र उर्फ धन्ना की संदिग्ध परिस्थितियों में 2 दिन पूर्व जेल में ही अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिस पर चिकित्सकों ने जेल से युवक को इलाज के लिए एसएन आगरा अस्पताल में भर्ती कराया. जेल प्रशासन द्वारा अभियुक्त के परिजनों को सूचित किया गया. मौके पर परिजन भी पहुंच गए. युवक की तबीयत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों द्वारा युवक धर्मेंद्र को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया. लेकिन रविवार देर रात को संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान युवक धर्मेंद्र की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है.

इलाज के दौरान युवक की मौत
युवक की मौत के बाद पुलिस पर उठे सवाल.
इसे भी पढ़ें- आयोग ने समीक्षा अधिकारी-2016 का परीक्षा परिणाम किया घोषित
इलाज के दौरान युवक की मौत
युवक की मौत के बाद पुलिस पर उठे सवाल.

पुलिस पर लगे आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक धर्मेंद्र की मौत पर परिजनों ने सवाल खड़े करते हुए जैतपुर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि धर्मेंद्र को पुलिस ने कुछ लोगों के कहने पर शराब के मामले में गलत फंसाया. उसकी जमकर पुलिस द्वारा पिटाई की गई थी, बाद में कार्रवाई कर जेल भेजा गया. अधिक पिटाई होने के कारण युवक की तबीयत बिगड़ी और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में परिजनों ने एसएसपी आगरा को पत्र भेजकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी पूर्वी अशोक के वेंकट ने बताया पुलिस पर आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की जांच के बाद पता चला है कि धर्मेंद्र की मौत रेबीज इंफेक्शन फैलने के कारण तबीयत बिगड़ने से हुई है जिसकी पूरी मेडिकल रिपोर्ट है. मौके पर टीम भेजकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है.

इलाज के दौरान युवक की मौत
युवक की मौत के बाद पुलिस पर उठे सवाल.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.